ग्राम पंचायत पुर में रात्रि चौपाल का हुआ आयोजन
सांचौर 23 अगस्त। पाली संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में सरनाऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पुर में ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।
रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों से प्राप्त हुए परिवादों यथा – जल जीवन मिशन के तहत निकटवर्ती गांव – ढाणियों में जलापूर्ति संबंधी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत ग्रामीण सड़कों के रखरखाव संबंधी, क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था में सुधार करने हेतु, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मनरेगा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुर में शिक्षकों के रिक्त पद भरने हेतु, जर्जर सरकारी भवनों को हटाने संबंधी तथा कालूपुरा ग्राम में पुलिस विभाग की गश्त बढ़ाने हेतु सहित कुल 30 विभिन्न परिवादों को संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह ने सुनकर मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह ने कहा कि रात्रि चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो रहा हैं तथा प्रशासन द्वारा ग्रामीणों से प्राप्त परिवादों का सकारात्मक एवं त्वरित निस्तारण किया जा रहा हैं।
रात्रि चौपाल के अवसर पर विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी, एसीईओ हनुमान राम बेनीवाल, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग अमृतलाल देवपाल, सीएमएचओ डॉ बी.एल. बिश्नोई, बीसीएमओ डॉ मानवेंद्र बिश्नोई, तहसीलदार रायमल चौधरी सहित अधिकारी कार्मिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।