जालोर 6 अगस्त। राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग 7 से 9 अगस्त तक जालोर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
प्राप्त कार्यक्रमानुसार राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगश्वर गर्ग 7 अगस्त, बुधवार को प्रातः 4 बजे फालना (पाली) से रवाना होकर प्रातः 5.30 बजे जालोर पहुँचेंगे तथा प्रातः 10 बजे वालेरा में ब्लॉक स्तरीय ‘‘हरियालो राजस्थान’’ सघन वृक्षारोपण अभियान में सम्मिलित होंगे तत्पश्चात् प्रातः 11.30 बजे ओटवाला ग्राम पंचायत के मामाजी की ओरण में वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वे दोपहर 1 बजे शीतला माता मंदिर के पास मोसली नाड़ी पर जिला स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा दोपहर 3 बजे धानपुर (जालोर) में ब्लॉक स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग 8 अगस्त, गुरूवार को प्रातः 9.30 बजे लव कुश वाटिका रणछोड़नगर जालोर में वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तत्पश्चात् प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत सांथू में भामाशाह द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
वे 9 अगस्त, शुक्रवार को प्रातः 10 बजे भील शबरी बस्ती जालोर द्वारा विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे तत्पश्चात् प्रातः 11 बजे ग्रेनाईट एसोसिएशन द्वारा समग्र शिक्षा कार्यालय में निर्मित टांके उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्रातः 11.30 बजे भामाशाह द्वारा केजीबी की छात्राओं को खेसला वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे तथा दोपहर 12.30 बजे विश्व आदिवासी दिवस पर ओटवाला (सायला) में जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्म्लित होंगे।