जिला कलक्टर ने डिस्कॉम द्वारा जिले में ढीले तारों व क्षतिग्रस्त पोलों को ठीक करने के लिए चलाये जा रहे ’’बिजली सुरक्षा अभियान’’ की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश
जालोर 5 जुलाई। डिस्कॉम द्वारा जिलेभर में विद्युत लाईन के ढीले तारों को कसने एवं क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों को बदलने के लिए चलाये जा रहे ’’बिजली सुरक्षा अभियान’’ के संबंध में शुक्रवार को विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने अभियान की समीक्षा करते हुए सर्वे द्वारा चिन्हित किये गये स्थलों पर ढीले तार दुरूस्त करने व क्षतिग्रस्त पोल को बदलने की कार्यवाही जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता पी.एस.राठौड़ ने अभियान के तहत अब तक हुए प्रगति के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर जालोर के अधिशासी अभियंता नारायणलाल सुथार सहित जिले के समस्त अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता उपस्थित रहे।