स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले का नवाचार-‘‘मिशन स्वस्थ बचपन अभियान’’, जिले में टीकाकारण से वंचित बच्चों तक पंहुच बनाकर किया जायेगा टीकाकृत
जालोर 4 जुलाई। जिला प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 9 माह से 5 वर्ष तक के टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों के टीकाकरण के लिए गुरूवार को ‘‘मिशन स्वस्थ बचपन विशेष अभियान’’ का शुभारंभ किया गया। अभियान के तहत जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने बच्चे को वैक्सीन पिला कर अभियान का शुभारंभ किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रमाशंकर भारती ने बताया कि जिला कलक्टर पूजा पार्थ के निर्देशानुसार जिले में टीकाकरण से वंचित बच्चों को पूर्णतया टीकाकृत करने के लिए जिले में गुरूवार को ‘‘मिशन स्वस्थ बचपन विशेष अभियान’’ का शुभारंभ किया गया। अभियान 4 जुलाई से 11 जुलाई 2024 तक चलाया जायेगा जिसमें जिले में टीकाकरण से वंचित बच्चों की ग्रामवार लिस्ट बनाकर विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किया जायेगा तथा अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा टीकाकरण से वंचित बच्चो तक पहुंच बनाकर उन बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि‘‘मिशन स्वस्थ बचपन विशेष अभियान’’ का मुख्य उद्देश्य मिजल्स 1 तथा मिजल्स 2 से वंचित रहे बच्चों का टीकाकरण 95 प्रतिशत से अधिक कर जिले को मिजल्स रुबेला से उन्मूलन किया जाना है।
शुभारंभ अवसर पर डबल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ. अनिता चौहान, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक हरफूल घिंटाला, जिला कार्यक्रम समन्वयक इमरान बेग, नारायण प्रजापत, एएनएम अरुणा कुमारी, एएनएम शीला प्रजापत, आशा सहयोगिनी सुशीला गहलोत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शोरम परिहार व आशा सहयोगिनी सुशीला टांक आदि उपस्थित रहे।