जालोर 4 जून। जालोर संसदीय क्षेत्र (18) में लोकसभा आम चुनाव-2014 के तहत कुल प्राप्त 6635 डाक मत पत्रों की दो टेबलों पर गणना की गई जिसमें 6230 डाक मत पत्र वैध पाये गये वही 405 डाक मत पत्र खारिज किये गये।
जालोर संसदीय क्षेत्र (18) की रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि जालोर संसदीय क्षेत्र में पोस्टल बैलेट की गणना में भारतीय जनता पार्टी के लुम्बाराम को 3078 मत, इंडियन नेशनल काँग्रेस के वैभव गहलोत को 3036 मत, भारत आदिवासी पार्टी के ओटाराम को 32 मत, भीम ट्राइबल काँग्रेस के टीकमा राम भाटी को 7 मत, इण्डियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के फोजाराम को 4 मत, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) के मोतीलाल को 7 मत, निर्दलीय उम्मीदवार कालूराम मेघवाल को 5 मत, दलाराम को 15 मत, दिनेश सिंह को 11 मत, देवाराम को 8 मत, रमेश कुमार भण्डारी को 1 मत व शकुर को 6 मत प्राप्त हुए जबकि नोटा को 20 मत पोस्टल बैलेट के रूप में प्राप्त हुए।
रिटर्निंग अधिकारी ने आभार व्यक्त किया
जालोर 4 जून। जालोर संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने मंगलवार को जालोर संसदीय क्षेत्र की शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई मतगणना के लिए संसदीय क्षेत्र के सभी आम नागरिकों एवं निर्वाचन प्रक्रिया से जुडे़ सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने मंगलवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई मतगणना के लिए जालोर संसदीय क्षेत्र के सभी आम नागरिकों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, निर्वाचन प्रक्रिया से जुडे़ सभी अधिकारियों-कर्मचारियों तथा मीडियाकर्मियों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में अपना सफलता पूर्वक सहभागिता निभाने के लिए आभार व्यक्त किया।
रिटर्निंग अधिकारी ने भाजपा उम्मीदवार लुम्बाराम को निर्वाचन पत्र प्रदान किया
जालोर संसदीय क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी पूजा पार्थ ने मतगणना के उपरांत भारतीय जनता पार्टी के विजयी उम्मीदवार लुम्बाराम को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक दीपक सोनी व मतगणना पर्यवेक्षक रणजीत कुमार सिंह उपस्थित रहे।