फोटो सहित देखे रानीवाड़ा का भावी भविष्य
रानीवाड़ा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जालोर और सांचौर जिले का परिणाम 93.82 फिसदी रहा। छात्राओं का परिणाम 93.35 फीसदी रहा, जबकि छात्रों का 94.20 फीसदी परिणाम रहा। दसवीं की परीक्षा के लिए जिले में 14834 छात्र रजिस्टर्ड हुए थे जिनमें से 14552 ने परीक्षा दी थी।
जालोर जिले के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर शानदार रिजल्ट दिखाया है। भीनमाल की आदर्श विद्या मंदिर की छात्रा जाह्यवी कंवर ओपावत ने 99.33 फिसदी हासिल कर जिले में नाम रोशन किया है। इस बार जालोर-सांचौर से 28 हजार 523 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। नतीज जारी कर दिया हैं।
रानीवाड़ा से सर्कल न्यूज की टीम ने इस बार रानीवाड़ा के भावी भविष्य को लेकर 85 फिसदी से ज्यादा प्राप्तांक हासिल करने वाले बच्चों के फोटो सहित उपलब्धि को प्रकाशित किया है। कोशिस रही की कोई गलती नही हो फिर भी कोई गलती रही हो तो सुधार किया जा सकता है। इस सूचि में काफी लोग वंचित भी रहे है। सर्कल टीम 80 फिसदी से ज्यादा अंक वालों के भी फोटो प्रकाशित कर रही है।
आप अपने फोटो अलग-अलग करके 9829441487 वाट्सअप या टेलिग्राम पर भेज सकते है। सर्कल न्यूज के वाट्सअप चैनल को आप जोइन कर ताजे अपडेट्स हासिल कर सकते है।