पंजाब की कैमरा फर्म से शादी में फोटोग्राफी हेतु ऑर्डर बुकींग करवाकर कैमरा पार्टी के आने पर कैमरा चोरी करने की योजना
थाना सांचोर हल्का क्षेत्र मंे पिछले कुछ समय से नकबजनी व चोरी की बढती वारदातों पर अंकुश लगाने एवं हाल ही में कस्बा सांचोर में रावणा राजपुत धर्मशाला में रूके कैमरा व्यापारीयों के पास से रात्री के समय लाखो रूपये के कैमरे चोरी के सनसनीखेज प्रकरण संख्या 223/2022 को सरसब्ज करने व अज्ञात मुलजिमानो की तलाशी एवं दस्तयाबी हेतु हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक जिला जालोर के निर्देशानुसार दशरथसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर एवं रूपसिंह ईन्दा आरपीएस, वृताधिकारी वृत सांचोर के पर्यवेक्षण में प्रवीण कुमार नि.पु थानाधिकारी सांचोर मय गठित द्वारा मुखबिर तंत्र विकसीत कर एवं तकनीकी/सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश करने पर कामयाबी हासिल की गई है।
प्ुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुलजिमान विकास कुमार उर्फ विक्की पुत्र मोहनलाल, जाति विशनोई, उम्र 20 साल, निवासी नैणो की ढाणी, सरवाना पीएस सरवाना, जिला जालोर सुरेश कुमार पुत्र जानूराम, जाति पुरोहित, उम्र 19 साल, निवासी देवडा, पीएस झाब, जिला जालोर, गणपतलाल पुत्र हीराराम, जाति कलबी, उम्र 22 साल, निवासी वापा, पीएस झाब, जिला जालोर, माधुसिंह उर्फ माधव पुत्र वेणसिंह, जाति राजपुत, उम्र 22 साल, निवासी गुमानसिंह की ढाणी, तेजमालता, पीएस झिनझिनयाली, जिला जैसलमेर को दस्तयाब कर मुलजिमानों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त मुलजिमानों से गहन पूछताछ की गयी तो दौराने पूछताछ मुलजिमानों द्वारा पूर्वनियोजित तरीके से पंजाब से कैमरा पार्टी को बुलाकर कस्बा सांचेार में रावणा राजपुत धर्मशाला में रूकवाकर वहां से कैमरा चुराने की वारदात करना कबुल किया है। उक्त मुलमिजानांे को गिरफतार किया जाकर प्रकरण हाजा में 13 कैमरे (कीमत करीबन 20 लाख रूपये) की बरामदगी की गयी है। प्रकरण में मुलजिम गणपतलाल को बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है एवं शेष मुलजिमानों को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर इस प्रकरण के शेष माल मसरूका तथा वारदात में शरीक अन्य आरोपीयों के संबध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
घटना- दिनांक 27.05.2022 को प्रार्थी पवनकुमार पुत्र जवाहाराराम, जाति कम्बोज, उम्र 47 साल, पेशा फोटो ग्राफी, निवासी ढढेरावाला, तहसील जलालाबाद, पीएस अमीरखास, जिला फाजिल्का, पंजाब ने एक रिपोर्ट पेश की कि हम फोटोग्राफी का काम करते है एवं मेरी फर्म का ऑनलाईन से नंबर लेकर राज फिल्म स्टुडियो भीनमाल से मेरे पास फोटोग्राफी हेतु ऑर्डर आया जिस पर हम 16 लोग मय कैमरों के दिनांक 26.05.22 को दोपहर पर सांचोर पहुंचे व हमें एक व्यक्ति ने रावणा राजपुत धर्मशाला सांचोर में छोडकर आराम करने के लिये कहा। उसके बाद हम रात्री को खाना खाकर सो गये। सुबह जब उठकर देखा तो हमारे पास से 16 कैमरे कीमतन करीबन 25 लाख के गायब थे। जो कोई चुराकर ले गया है। रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 223 दिनांक 27.05.2022 धारा 457, 380 भादस. पीएस सांचोर में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
तरीका वारदात – मुलजिमानो द्वारा करीबन 10-15 दिन पूर्व योजना बनाकर पंजाब की कैमरा फर्म से शादी में फोटोग्राफी हेतु ऑर्डर बुकींग करवाकर कैमरा पार्टी के आने पर कैमरा चोरी करने की योजना बनाई। तत्पश्चात मुलजिम विकास ने दिनांक 22.05.2022 व 23.05.2022 को मोबाईल से वॉटसअप कॉल कर पंजाब की टीम के पवन कुमार से बात की कि हमारे भीनमाल, जिला जालोर में बहुत बडी शादी है, जिसमें 8-9 कैमरो के सेट लाने है। ऑर्डर तय कर मुलजिमानों द्वारा एडवांस में पंजाब कैमरा पार्टी को विश्वास में लाने हेतु 10,000 रूपये एडवांस पवन कुमार के खाते में फोन-पे के माध्यम से जमा किये गये। तत्पश्चात दिनांक 26.05.2022 को पूर्व में ऑर्डर के मुताबिक वार्तानुसार फोटोग्राफी पार्टी मय कैमरों के पंजाब से सांचोर आये। जिन्हे मुलजिम विकास के द्वारा ऑटो से रावणा राजुपत धर्मशाला ले जाकर रूम बुक करवाकर ठहराया व कैमरो के बैगों को कमरे में रखवा दिया व सम्पूर्ण खाने पीने की व्यवस्था की गयी। फोटोग्राफी पार्टी के रात्री में खाने-पीने के बाद मुलजिम विकास ने पंजाब की कैमरा पार्टी को धर्मशाला की छत पर अच्छी हवा आने का कहकर छत के उपर सुलाकर सुबह साईट पर जाने हेतु तैयार रहने का कहकर वहां से चला गया। तत्पश्चात मुलजिम द्वारा अपने पूर्व नियोजित प्लान के मुताबिक अपने साथी मुलजिमानों को फोन कर बुलाकर रात्री के समय धर्मशाला में कैमरे रखे हुए कमरे का ताला तोडकर उसमें रखे हुए कैमरे चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया गया।
टीम सदस्य-
ठस कामयाब टीम में प्रवीण कुमार, निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना सांचोर, राजुसिंह उप निरीक्षक, भंवरलाल सउनि, प्रभुराम कानि, बीरबलराम कानि, गजेन्द्र सिंह कानि, पीराराम कानि, सोनाराम कानि, सुरेश कुमार कानि, रजाकखां कानि, अशोक कुमार कानि, तकनीकी सहायक, पुलिस थाना सांचोर व किशनलाल कानि एसपीओ जालोर का खास सहयोग मिला।