पीएम संवाद की पूर्व तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न
सांचौर 12 फरवरी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विधानसभावार आमजन से वर्चुअल संवाद करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी की अध्यक्षता में सोमवार को पीएम संवाद को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पीएम संवाद की पूर्व तैयारियों हेतु विभागवार कार्य संपादित करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पीएम संवाद कार्यक्रम के दौरान आने वाले आगुंतकों के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा सेवा व्यवस्था, एलईडी व्यवस्था, इंटरनेट कनेक्टिविटी इत्यादि को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
उन्होंने पीएम संवाद कार्यक्रम के तहत जनप्रतिनिधियों, विशिष्ट जन एवं आमजन को आमंत्रित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त श्रवणराम चौधरी, उपखंड अधिकारी सांचौर राकेश कुमार,जिला सीएमएचओ डॉ एम. एल. कटारिया, डीओआईटी के एसीपी हर्षवर्धन हटीला, सहायक विकास अधिकारी मानसिंगाराम सोलंकी, निजी सहायक मनोज सहित अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।