रानीवाड़ा। श्री रघुनाथ विश्नोई मेमोरियल कॅालेज मे चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के साप्ताहिक विशेष शिविर के तीसरे दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम अधिकारी ममता पंचाल ने बताया कि तीसरे दिन सर्वप्रथम स्वयंसेवकों को श्रमदान का महत्व बताया गया और राष्ट्र हित में श्रमदान एवं सामुदायिक सेवा में अग्रणीय भूमिका निभाने के लिए स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किया।
‘‘रक्तदान महादान‘‘ शीर्षक पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें छात्रवर्ग में युवराज चारण प्रथम, चेतन कुमार द्वितीय एवं शंकराराम व दिनेश कुमार संयुक्तरूप से तृतीय स्थान पर रहें। छात्रावर्ग में बादामी प्रथम, संगीता द्वितीय एवं खुश्बु व वर्षा राठौड संयुक्तरूप से तृतीय स्थान पर रहें। द्वितीय पगडी एवं साफा प्रतियोगिता का आयोजन निदेशक रोहित बिश्नोई के संयोजन में हुआ। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के तौर पर नवलसिंह देवड़ा उपस्थित रहें। साफा प्रतियोगिता में छात्रवर्ग में रफीक खान प्रथम, शंकराराम द्वितीय एवं सुरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। छात्रावर्ग में नयना कुमारी प्रथम, भागवन्ती कंवर द्वितीय एवं कंचन कुमारी तृतीय स्थान पर रही।
इसके बाद वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र एवं छात्राओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया। वेशभूषा प्रतियोगिता में छात्रवर्ग में शंकराराम प्रथम, भावेश कुमार द्वितीय एवं अल्पेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। छात्रावर्ग में भागवन्ती कंवर प्रथम, मोनिका सोनल द्वितीय एवं आरती कुमारी तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में मंच संचालन आचार्य सतीश कुमार ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ एस.के. उबा, उपप्राचार्य डॉ. मंछाराम, विज्ञान संकाय प्रभारी डॉ. गणपतराम, बीएड प्रभारी डॉ. विश्राम मीणा, सहायक आचार्य मुश्ताक खान सोर्या, विक्रम कुमार, महेन्द्र गिरी, कौशल्या उब्बा, भंवरलाल गर्ग, रामसहाय मीणा, अशोक महान, प्रकाश कुमार, नेनाराम, हितेश कुमार सहित समस्त स्वंयसेवक उपस्थित रहे।