रानीवाड़ा। जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमति किरण कंग सिद्धु ने कार्यभार संभालने के बाद पहली बार रानीवाड़ा क्षेत्र का दौरा किया। रानीवाड़ा थाना सीमा पर डिप्टी शंकरलाल मंसूरिया और थानाधिकारी सवाईसिंह राठौड़ ने एसपी का स्वागत किया। बाद में पुलिस थाना रानीवाड़ा और सीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। एसपी ने बीट प्रभारियों व अधिकारियों से क्षेत्र के बारे में जानकारी ली तथा गर्मियों में गश्त करने के निर्देश दिए।
रानीवाड़ा पुलिसथाने में पुलिसकर्मियों की ओर से सलामी दी गई। एसपी ने निरीक्षण के दौरान थाने के अनुसंधान कक्ष, रेकर्ड रूम, मालखाने सहित कम्प्यूटर रूम का निरीक्षण कर थानाधिकारी से जानकारी ली। एसपी ने गंभीर अपराध और ड्रग वाले पंेडिग मामलों की जानकारी लेकर शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। वही निरंतर आगे भी ऐसे ही कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बेहतरीन कार्य करने वाली टीम को नियमानुसार सम्मानित किया जाएगा।
डिप्टी मंसूरिया ने बताया कि क्षेत्र में गर्मियों में पुलिस की ओर से नियमित प्रभावी गश्त की जा रही है। बाद में एसपी ने पत्रकारों को बताया कि राज्य सरकार की प्राथमिकता को देखते हुए संगठित अपराथ की घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रभावी प्रयास किया जाएगा। महिला और बाल अत्याचार पर खास नजर रहेगी।पुलिस की आम जनता में बेहतरीन बनाना ही प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने बताया कि जिले की भौगोलिक हालातों को नजर रखते हुए और अनुभवी अधिकारियों की सलाह लेकर अपराध को काबू में करने पर खास फोकस रहेगा। जिले में स्मैक और ड्रग पेडलर्स पर काबू करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संगठित अपराध की श्रैणी में आता है। ऐसे अपराध में लिप्त आदतन लोगों की पहिचान कर उनपर खास नजर रखकर उनकी धरपकड़ की जाएगी। ऐसे अपराध के मामलों में गहराई से तह तक जाकर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने से ही सफलता मिल सकती है।
इस मौके पर डिप्टी शंकरलाल मंसूरिया, थानाधिकारी सवाईसिंह राठौड़, डीएसटी टीम प्रभारी लालाराम सहित कई जनप्रतिनिधियों की भी मौजूदगी रही।