जालोर जिले के जसवंतपुरा कस्बे में स्थित भोमिया राजपूत समाज छात्रावास के उद्घाटन और जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन की पूर्व तैयारियों को लेकर छात्रावास परिसर में आहोर के पूर्व प्रधान आम सिंह परिहार, भोमिया राजपूत समाज रानीवाड़ा के अध्यक्ष ऊक सिंह परमार, भोमिया राजपूत युवा परिषद के जिलाध्यक्ष सर्जन सिंह राठौड़, नायब तहसीलदार भंवर सिंह, राणसिंह भायल, मंगलसिंह गुन्दाऊ, महेंद्र सिंह और अर्जुन सिंह दहिया की मौजूदगी में भोमिया राजपूत समाज के गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित हुई।
जिसमें आगामी 29 जनवरी को जसवंतपुरा छात्रावास में आयोजित होने वाले छात्रावास उद्घाटन और जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर रूपरेखा तय कर अलग- अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस दौरान भोमिया राजपूत महासभा जसवंतपुरा के अध्यक्ष मंगल सिंह किबला व युवा परिषद जसवंतपुरा के अध्यक्ष राण सिंह परमार ने बताया कि 28 जनवरी को छात्रावास परिसर में यज्ञ और भजन संध्या का आयोजन होगा। वहीं 29 जनवरी को भोमिया राजपूत समाज छात्रावास का उद्घाटन और जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
वहीं, उन्होंने बताया कि छात्रावास उद्घाटन और प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही है और इस कार्यक्रम में जालोर, पाली, सिरोही, बाड़मेर सहित गुजरात से हजारों की संख्या में समाजबंधु हिस्सा लेंगे।
इस मौके पर उदयसिह भालनी, भभूत सिंह भाडू, दिलीप सिंह, पूर्व सरपंच भूप सिंह डाभी, मलसिंह सावीदर, विजयसिंह पावली, शैतानसिंह वाडा भोजा, हड़मतसिंह पंचेरी, उमसिंह राजपुरा, जबरसिंह डोरडा, पुनमसिंह गोलाणा, लालसिंह कलापुरा, जुजारसिंह गजापुरा, जबरसिंह हिम्मतपुरा, शिवसिंह, मलसिंह जीतपुरा, शैतानसिंह कारलू,वचनसिंह राजीकावास, पहाड़सिंह चेकला, भवरसिंह,सौमत सिंह सेवड़ी, रविन्द्रसिंह ऊमट, गोविंद सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, इन्द्र सिंह व अर्जुनसिंह सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।