लोढा ने आज कालन्द्री में किया हिकावारी गाड़ी का लोकार्पण
सिरोही। विकास के लिए व विकास का लाभ लेने के लिए शिक्षा ही पहली सीढी है और जिस परिवार में शिक्षा है वो परिवार कभी भी पीछे नही रह सकता। यह बात आज विधायक व मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढा ने कालन्द्री में हिकावारी गाड़ी के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जनता के बीच व्यक्त किये।
आर के ट्रस्ट बंगलूर के चेयरमैन रमेश कुमार पी शाह ने अपनी मातृभूमि में शिक्षा की अलग जगाने के लिए यह चलता फिरता मोबाइल वाहन शुरू कर यह प्रयास किया है। इस गाड़ी के माध्यम से हर आयु वर्ग का व्यक्ति वो सीखे जो उसकी पसंद है।
विधायक लोढा ने कहा कि सिरोही विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा का जाल बिछाने के लिए मेडिकल कालेज ,नर्सिंग कालेज,ला कालेज,शिवगंज में महिला कॉलेज,कालन्द्री में डिग्री कालेज,अनेकों मिडिल स्कूलों को हायर सेकेंडरी स्कूल में क्रमोन्नत व 15 अंग्रेजी मीडियम के स्कूल खुलवाए गए है ताकि कोई भी युवक व युवतियां उच्च शिक्षा से वंचित नही रहे।
उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि वे अब अपने बच्चों को पढ़ाने में कोई कमी नही रखे। लोढा ने कहा कि रमेश पी शाह ने पिछड़े क्षेत्रो में शिक्षा को पहुचाने के लिए जो हिकावारी गाड़ी का जो प्रोजेकट तैयार किया है। वो वास्तव में काबिले तारीफ है। यह प्रोजेक्ट्स यह बताता है कि प्रेमचंद मानाजी शाह परिवार की अपनी जन्मभूमि के लोगो के प्रति कितना अटूट लगाव है और यह लगाव ही उनको कालन्द्री में एक नया बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल भवन बनाने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस डॉ श्रीमती टी शुभामंगला ने भामाशाह शाह परिवार को एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सिकावारी गाड़ी उन लोगो के लिए वरदान साबित होगी। जो शिक्षा के माध्यम से अपना जीवन सुधारना चाहते है। प्रोजेक्ट की प्रभारी सौम्या ने हिकावारी गाड़ी की परियोजना की पूरी जानकारी देते हुए गाड़ी का संयम लोढा व अतिथियों को अवलोकन कराते हुए बताया कि यह गाड़ी केवल किताबी ज्ञान ही नही बल्कि रोजगार,खेती व डिजिटल युग से कैसे जुड़े उसकी भी शिक्षा व जानकारी देगी।
ट्रस्ट के चेयरमेन रमेश पी शाह ने बताया कि यह एक तरह से मस्ती व हैपिनेस की गाड़ी है जिसमे खेल कूद ,संगीत ,कठपुतली व लघु उधोग की भी जानकारी मिलेगी। इस गाड़ी का लोकार्पण के पूर्व मुख्य अतिथि संयम लोढा ने दीप प्रज्वलन कर इस नए प्रोजेक्ट की सफलता की बधाई शाह परिवार को दी। कालन्द्री के सरपंच महिपाल सिंह देवड़ा ने शाह परिवार के योगदान को याद कराते हुए कहा कि उन्होंने अब तक चिकित्सा क्षेत्र में जनहितार्थ 15 मेडिकल केम्प ग्लोबल हॉस्पिटल आबू के माध्यम से लगाकर जनता को राहत दिलाई है।
अब तक 1 हजार लोगों को नेत्र चिकित्सा में सर्जरी का फायदा दिलाया । उन्होंने कहा कि शाह परिवार अब बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अत्याधुनिक हायर सेकेंडरी स्कूल भवन बना रहा है। इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से संयम लोढा, सीईओ डॉ टी शुभामंगला, सयुक्त निदेशक सुभाष महलावत, सामाजिक कार्यकर्ता महावीर जैन,सरपंच महिपाल सिंह व ब्रह्माकुमारी बेन अरुणा व समाज सेवी प्रकाश प्रजापति का शाल व साफा पहनाकर बहुमान किया गया । ग्रामीणों की ओर से ट्रस्ट के चेयरमैन रमेश पी शाह व उनके भाई शांतिलाल शाह का माला व साफा पहनाकर इस योगदान के लिए अभिनंदन किया गया । चिकित्सा केम्प में योगदान करने के लिए दीपाराम पुरोहित,चुन्नीलाल सुथार,चेनाराम प्रजापत, सुरेश जुगनू, संजय देवड़ा,ईश्वर सिंह, जगदीश कुमार व मुकेश सुथार का भी धन्यवाद व्यक्त किया गया ।