करोटी स्थित श्री रामदेव गायनिक हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एसएस भाटी के पास हर प्रकार की हाई रिस्क डिलीवरी करवाने का कई दशकों का अनुभव है। जिसके फलस्वरूप डॉ एसएस भाटी के पास दूर-दूर से गर्भवती महिलाएं नॉर्मल डिलीवरी की आस लगाए पहुंच रही है। इसमें किसी गर्भवती महिला को अन्य क्षेत्र के हॉस्पिटल में ऑपरेशन का बोला हो या पूर्व में सिजेरियन ऑपरेशन हो रखा हो उनकी भी नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत प्रदान कर रहे है।
सांचौर के दो तीन निजी हॉस्पिटलों में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल डॉक्टर एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती सुमितादेवी पत्नी मांगीलाल बिश्नोई निवासी खारा (जालौर) के डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन सांचौर के एक बड़े हॉस्पिटल में पहुंचे जहां जांच के दौरान पता किया कि गर्भवती महिला के गर्भ में 2 बच्चे हैं चूकि पहली डिलीवरी होने और गर्भ में पहला बच्चा उल्टा होने की वजह से वहां के डॉक्टरों ने सिजेरियन ऑपरेशन का बोला। परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे। अतः क्षेत्र के ही दो अन्य हॉस्पिटलों में भी दिखाया। वहां भी उन्हें सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी। अंततः परिजनों ने नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एस एस भाटी के पास जाना ही मुनासिब समझा और तुरंत रवाना होकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉ एसएस भाटी व डॉक्टर चिराग पटेल की टीम ने उन्हें नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण विश्वास दिलाया और मात्र 10 मिनट के अंदर ही सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवा कर परिजनों को राहत प्रदान की। जिनसे उन्हें एक पुत्री और एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी ने डॉ एसएस भाटी का आभार व्यक्त किया और पूरे हॉस्पिटल में मिठाइयां बाटी।
सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती उषादेवी पत्नी सुशील कुमार माली निवासी भूतगांव (जावाल) के डिलीवरी का दर्द होने पर परिजनों ने सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में दिखाया। जहां पूर्व में हो रखी सोनोग्राफी रिपोर्ट को देखकर बच्चे के गले में आवल के आटे होना बताया और बच्चे की सुरक्षा के लिए सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी। परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे। अतः वहां से रवाना होकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे और डॉ एसएस भाटी से मिले। डॉ एसएस भाटी ने नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया। और कुछ ही समय में बिना चीरा बिना टांका के सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई। सभी परिजनों ने डॉक्टर एसएस भाटी का आभार व्यक्त किया।
सिरोही और आबूरोड के बड़े हॉस्पिटलों में गर्भ में पानी की बहुत ज्यादा कमी बताकर सिजेरियन ऑपरेशन का बोला परिजन पहुंचे करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल डॉ एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती वर्षादेवी पत्नी जगदीश कुमार सरगरा निवासी मीरपुर (सिरोही) की डिलीवरी की दवा आबूरोड और सिरोही से चल रही थी। अंत के महीने में जब परिजन गर्भवती महिला को लेकर सिरोही और आबूरोड के हॉस्पिटल में दिखाया। दोनों जगहों के डॉक्टर्स ने गर्भ में पानी की बहुत ज्यादा कमी बताया। जिसे मेडिकल भाषा में सीवियर ओलिगोहाइड्रोमिनोस कहते हैं और बच्चे की जान को खतरा बताकर सिजेरियन ऑपरेशन का बोला। परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे। अतः करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। डॉ एसएस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनों को सुरक्षित देख परिजनों ने डॉ एसएस भाटी का कोटि-कोटि अभिनंदन किया।