पूर्व में आबूरोड के बड़े हॉस्पिटल में हो रखा था सिजेरियन ऑपरेशन इस बार भी सिरोही, आबूरोड और भीनमाल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी साथ ही प्रवासी लोगों के लिए भी डिलीवरी करवाने में पहली पसंद है डॉक्टर एस एस भाटी
रेवदर उपखंड के करोटी क्षेत्र में स्थित श्री रामदेव गायनिक हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी की हाई रिस्क डिलीवरी केसों की बड़ी आसानी से नॉर्मल डिलीवरी करवाने की पहचान किसी से छुपी नहीं है। पूर्व में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी होने के बावजूद भी उसी गर्भवती महिला की दूसरी बार नॉर्मल डिलीवरी करवाकर डॉक्टर की भगवान होने की संज्ञा को सिद्ध कर रहे है।
ऐसा ही एक वाकिया हुआ जब श्रीमती चौथी देवी पत्नी वगताराम देवासी निवासी केसुआ (सिरोही) के पूर्व में आबूरोड के एक बड़े निजी हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी। इस बार परिजन गर्भवती महिला को तीन अलग अलग शहरों सिरोही, आबूरोड और भीनमाल ले गए। इन सभी जगहों पर पूर्व में सिजेरियन ऑपरेशन होने की वजह से इस बार भी सिजेरियन ऑपरेशन करना ही अनिवार्य बताया।
परिजन ऑपरेशन नही करवाना चाहते थे इसीलिए नॉर्मल डिलीवरी की आस लिए परिजन करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे। जहां मौजूद डॉक्टर एस एस भाटी ने चेक कर नॉर्मल डिलीवरी करवाने का विश्वास दिलाया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई। परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी का कोटि कोटि अभिनंदन किया, इसी तरह श्रीमती आशा देवी पत्नी गणेश कुमार सुथार निवासी केसुआ (सिरोही) हाल निवासी पूना सिर्फ नॉर्मल डिलीवरी करवाने के लिए करीबन 866 किलोमीटर की दूरी तय कर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने उन्हें नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया और कुछ ही समय में बिना चीरा बिना टांका के नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत प्रदान की। परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया और पूरे हॉस्पिटल में मिठाईयां बांटी।