करोटी स्थित श्री रामदेव गायनिक हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एसएस भाटी के पास हर प्रकार की हाई रिस्क डिलीवरी करवाने का कई दशकों का अनुभव है। जिसके फलस्वरूप डॉ एसएस भाटी के पास दूर-दूर से गर्भवती महिलाएं नॉर्मल डिलीवरी की आस लगाए पहुंच रही है। इसमें किसी गर्भवती महिला को अन्य क्षेत्र के हॉस्पिटल में ऑपरेशन का बोला हो या पूर्व में सिजेरियन ऑपरेशन हो रखा हो उनकी भी नॉर्मल डिलीवरी करवाकर परिजनों को राहत प्रदान कर रहे है।
ऐसा ही वाकिया हुआ जब श्रीमती उर्मिला बेन पत्नी राजू भाई निवासी हेबतपुर (बनासकांठा) अहमदाबाद बड़े-बड़े निजी हॉस्पिटलों में पहली डिलीवरी, वजन 90 किलो से ज्यादा होने और पेल्विक हड्डियों में जगह कम होने की वजह से सिजेरियन ऑपरेशन करना ही उचित बताया। अन्यथा बच्चे और मां को जान का जोखिम बताया। परिजन ऐसी स्थिति में घबरा गए किन्तु होश संभाल अपने रिश्तेदारों के कहने पर नॉर्मल डिलीवरी की आस लिए करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले।
जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई। जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया और पूरे हॉस्पिटल में मिठाईयां बांटी।