करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एसएस भाटी की नॉर्मल डिलीवरी करवाने की ख्याति कई दशकों से पूरे प्रदेश में फैली हुई है। पूर्व में सिजेरियन हो चुकी गर्भवती महिलाओ तथा अन्य क्षेत्र के हॉस्पिटलो में सिजेरियन ऑपरेशन का बोलने पर गर्भवती महिलाएं करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच रही है। जहां सभी की डॉ एसएस भाटी नॉर्मल डिलीवरी करवा कर गर्भवती महिला और परिजनों को राहत प्रदान कर रहे हैं।
ऐसा ही एक वाकिया हुआ जब श्रीमती देविका देवी पत्नी नरेंद्रकुमार प्रजापत निवासी खंदरा (जालोर) के पूर्व में सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी। इस बार भी सिरोही में सिजेरियन ऑपरेशन ही एकमात्र डिलीवरी का रास्ता बताया परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे। अतः वहां से रवाना होकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। डॉ एसएस भाटी ने परिजनों को नार्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया और मात्र कुछ ही समय में सुरक्षित नार्मल डिलीवरी करवाई। जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने तहे दिल से डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।
इसी तरह श्रीमती शांति देवी पत्नी राणाराम देवासी निवासी भारटम (गुजरात) के डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन स्थानीय क्षेत्र के हॉस्पिटल में ले गए। जहां हाई बीपी, पहली डिलीवरी और पैरों में सूजन होने की वजह से हाई रिस्क डिलीवरी केस बताकर डीसा जाने को बोला। परिजन वहां से रवाना होकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे और डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। डॉ एसएस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई।परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी ने डॉ एसएस भाटी का आभार व्यक्त किया।
इसी तरह श्रीमती मतरादेवी पत्नी शंकरलाल पटेल निवासी झांक (जालोर) के डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन स्थानीय हॉस्पिटल ले गए जहां तकरीबन 8 घंटे तक भर्ती रखने के बाद भी डिलीवरी नहीं हुई। तो परिजन गर्भवती महिला को लेकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे और डॉ एस एस भाटी से मिले डॉ एसएस भाटी ने मात्र 10 मिनट में नार्मल डिलीवरी करवा कर गर्भवती महिला और परिजनों को राहत प्रदान की। सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
इसी तरह श्रीमती कृष्णा कंवर पत्नी वनेपाल सिंह राजपूत निवासी देलदरी (जालोर) को डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन जालौर के एक निजी हॉस्पिटल ले गए। जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद वहां के डॉक्टर्स ने गर्भ में पानी की कमी बताकर सिजेरियन ऑपरेशन का बोला परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः वहां से रवाना होकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एसएस भाटी से मिले। डॉ एसएस भाटी ने परिजनों को नार्मल डिलीवरी करवाने का पूरा आश्वासन दिया और कुछ ही समय में सुरक्षित नार्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने तहे दिल से डॉ एसएस भाटी का आभार व्यक्त किया।