मालवाड़ा- नागेश्वर महादेव मंदिर मालवाड़ा परिसर मे प्रवासी लक्ष्मी देवी सोनाजी डाभी परिवार के सुपुत्र किशनलाल डाभी, समाजसेवी रमेश कुमार डाभी, पौत्र विपूल डाभी, दिव्य डाभी, कल्पेश डाभी ने यात्रियों एवं भक्ति के लिए भक्त जनों के लिए हाॅल का आधुनिक तकनीक से निर्मित करवाकर जनहितार्थ नागेश्वर महादेव मंदिर को हाॅल का मंत्रोच्चारण के बीच डाभी परिवार ने फीता काटकर समर्पित किया गया।
इस मौके पर मालवाड़ा निवासी प्रवासी एवं समाज सेवी रमेश कुमार डाभी ने कहा कि श्री नागेश्वर महादेव मंदिर नगर के बीच मे होने के कारण भक्त जनों एवं पैदल जातरु के मुख्य स्थान होने पर हाॅल की आवश्यकता को देखते हुए सभी की सहमति से हाॅल का निर्माण करवाया गया है नगर मे धार्मिक कार्यक्रम के लिए स्थानीय नागरिकों के साथ ही प्रवासी भी हमेशा अग्रणी भूमिका मे रहते है जिससे मातृभूमि के लिए सेवा के अवसर का लाभ मिल सकें।
डाभी ने कहा कि इस बार जन्माष्टमी का लाभ श्रीमती लक्ष्मी देवी सोनाजी डाभी परिवार को मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसमें 36 कौमों के 9 कृष्ण कानूडा की वापसी पर भोजन प्रसादी का आयोजन कर कन्याओं का पूजन कर आर्शीवाद प्राप्त करने का अवसर प्रदान हुआ। ग्रामीण संस्कृति को जीवित रखने के लिए हम सभी को मिलकर ऐसे धार्मिक कार्यक्रम मे भाग लेकर सस्कृति को आगे बढ़ाने मे सहभागिता निभाने से उर्जा प्राप्त होती है जो अनुकरणीय है।
इस अवसर पर श्री नागेश्वर महादेव मंदिर के परिसर मे हाॅल के उदघाटन से पहले ग्रामीणों ने डाभी परिवार के किशनलाल डाभी व समाजसेवी रमेश कुमार डाभी का साफा माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर बहुमान किया गया। इस मौके पर प्रवासी लक्ष्मी देवी,किशनलाल, रमेश कुमार, अरविंद, दिव्य, विपूल,कल्पेश, मोवनदेवी, सोहन देवी डाभी , भागवंती बेन, चन्दा बेन, रेखा गोयल, मंशालाल सोलंकी, सावलाराम दहिया,भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री विकास सोलंकी, भकाराम पढियार, सावलाराम पढियार, अर्जुन, जयन्तिलाल पढियार प्रकाश सोलंकी, राजेश डाभी, मोहनलाल मोदी, रामसिंह काबा, पंचायत समिति सदस्य कल्याण सिंह काबा, बलवंत सिंह चौहान, बाबूलाल जीनगर कालू सिंह काबा, धनसिंह पानीवाल, वगतसिंह काबा, परबतसिंह, लक्ष्मण सेन मनोहर सिंह रावत, शिव सांई सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार खण्डेलवाल सहित सैकड़ों भक्त जन उपस्थित रहें।