सदियों के बाद एक बार फिर से माउंट आबू में खास प्रयोजनार्थ यज्ञ शुरू किया गया है। इस बार रक्तवीरों को लेकर यज्ञ संकल्पनार्थ शुरू किया गया है। सम्पूर्ण भारतवर्ष में ऐसा नवाचार पहलीबार किया गया है।
देश की प्राचीन माउंट आबू नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष सुरेश थिंगर ने बताया कि भारतवर्ष सहित राजस्थान भर में लगातार स्वैच्छिक रक्तदाताओं की संख्या बढ़ती जा रही हैं। ये रक्तवीर या रक्तवीरांगना रक्तदान शिविर अथवा कही भी मरीज या जरूरतमंदों को रक्त की आवश्यकता होती है वे निसंकोच रक्तदान कर लाखों व्यक्तियों की जान बचाते हैं। रक्तदान महादान के वाक्य को भारत वर्ष सहित राजस्थान भर में निस्वार्थ भाव के साथ सेवा के रूप में साकार कर रहे हैं।
थिंगर ने बताया कि राजस्थान सरकार से अनुरोध है कि जिस दिन रक्तवीर, रक्तवीरांगना रक्तदान करते है, उस दिन सरकारी कर्मचारी हो या गैर सरकारी संस्थान में कार्यरत हो उन्हें उस दिन का अवकाश का लाभ दिलवाया जावे। इस निर्णय को लेकर सरकार 14 जून को रक्तदान दिवस के दिन राजस्थान या केन्द्र सरकार द्वारा घोषणा करवाएं ताकि रक्तवीरों के लिए बड़ा सम्मान किया जा सके।
बता देते है कि भारतवर्ष में रक्तवीरों का इतना सम्मान नही होता है जबकि रक्तदान करोड़ों के दान से महान है। इस पूनित कार्य में आहूति फकीर से लगाकर राजा भी कर सकता है। ऐसे में इस कार्य की महत्ता बनाए रखने और रक्तवीर को उत्साहित करने के लिए अवकाश देना जरूरी है। केन्द्र या राज्य सरकार इसको लेकर 14 जून को घोषण करे तो बेहतर होगा।
इस मांग को मनवाने को लेकर माउंट आबू के समाजसेवी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित मुख्यमंत्री भजनलाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मांग मानने का अनुरोध किया है। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन सुरेश थिंगर के साथ, सलिल कॉलमा, अरविंद रावल, प्रवीणसिंह परमार, संजय सिंघल, भंवरसिंह मेडतिया, विजयसिंह भाटी, ज्योतिष जोनवाल सहित कई जने मौजूद रहे।09:50 PM