रानीवाड़ा। विश्व आदिवासी दिवस की पूर्व तैयारी को लेकर आदिवासी भील परिवार ब्लॉक रानीवाड़ा व जसवंतपुरा की संयुक्त बैठक का आयोजन कस्बे के वाल्मीकि आश्रम में किया गया। जिसमें रानीवाड़ा, जसवंतपुरा, रामसीन व भीनमाल ब्लॉक के कई आदिवासी युवा बुजुर्ग कर्मचारीगण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में आदिवासी भील परिवार की सामूहिकता में चर्चा करते हुए विश्व आदिवासी दिवस को ब्लॉक स्तर पर भीनमाल रेलवे फाटक के पास भील समाज छात्रावास रानीवाड़ा में आवंटित भूमि पर 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को मनाये जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में विश्व आदिवासी दिवस पर संस्कृति, सभ्यता, इतिहास व अधिकार के बारे में आदिवासी समुदाय में जनजागृति लाने की चर्चा हुई।
वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने के बारे मे चर्चा की गई। इस मौके पर आदिवासी व बैठक में विश्व आदिवासी दिवस पर संस्कृति, सभ्यता, इतिहास, हक व अधिकार के बारे में आदिवासी समुदाय में जनजागृति लाने की चर्चा हुई। वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने के बारे मे चर्चा की गई। इस मौके पर आदिवासी – भील परिवार ब्लॉक रानीवाड़ा, जसवंतपुरा, रामसीन व भीनमाल के आदिवासी समाज के लोग पंच पटेल युवा बुजुर्ग कर्मचारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने को लेकर 1 अगस्त 2022 को फिर से बैठक की सामूहिक रूप से घोषणा की गई। अगली बैठक 1 अगस्त 2022 को वाल्मिकी आश्रम रानीवाड़ा में आयोजित होगी।