रानीवाड़ा। सर्दी के तेवर को देखते हुए शिव सांई सेवा समिति रानीवाड़ा एवं जागृत संस्था मुम्बई के संयुक्त तत्वाधान में खुले आसमान के नीचे कच्चा आशियाना बनाकर जीवन यापन करने वाले घुमन्तू जाति के सदस्यों को सर्दी से बचाव के लिए कम्बल एवं रजाई का निशुल्क वितरण किया गया। एवं नन्ने मुन्ने बच्चों को बिस्कुट चौकलेट देकर अक्षर ज्ञान हेतु विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया गया।
शिव सांई सेवा समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार खण्डेलवाल ने घुमन्तू जाति परिवारों से वार्ता करते हुए नशा मुक्त जीवन जीने के तरीकों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तम्बाकू सेवन धीमा जहर है जो शरीर के अंदरूनी भागों मे आक्रमण कर उन्हें नष्ट कर उस पर कब्जा जमा कर इंसान को मरने की कगार पर ले जाता है। तम्बाकू निर्मित खैनी, गुटखा, बीड़ी सिगरेट सहित विभिन्न प्रकार के तम्बाकू पदार्थ सेवन से कैन्सर जैसे भंयकर बिमारी भी हो सकती है जो नशे के आदि इंसान सहित परिवार को भी आर्थिक रूप से कमजोर कर मौत के मुहं तक ले जाने मे अहम भूमिका निभाता है।
तम्बाकू सेवन से मुंह दातों मे कैन्सर एवं महिलाओं के तो गर्भाशय तक कैन्सर पहुँच जाता है जो लाईलाज होने के कारण कई कठिनाई से संघर्ष को मजबूर होना पड़ता है। नशा मुक्त जीवन ही आने वाली पिढी के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। खण्डेलवाल ने कहा कि कई भ्रांन्तिया नशा करने वाले डाल कर कहते हैं कि तम्बाकू सेवन करने से थकान नहीं होगी उन्हें धीरे धीरे कर तम्बाकू सेवन का आदि बना दिया जाता है। जो मानव जीवन के लिए अत्यंत घातक है जो जानलेवा बीमारियों से घेर लेता है।
उन्होंने कहा कि कोई फालतू भ्रांन्तिया मे नही आए ओर स्वच्छ एवं स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए हमेशा नशा मुक्त जीवन जीने का आनंद उठाए। उपस्थित सभी घुमन्तू जाति परिवार के सदस्यों ने नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ लेते हुए सर्दी के मौसम मे गर्म कम्बल रजाई निशुल्क वितरण के लिए शिव सांई सेवा समिति रानीवाडा एवं जागृत संस्था मुम्बई के अध्यक्ष नरेंद्र हिराणी का आभार व्यक्त किया।