रानीवाड़ा। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्त्वाधान में महाविद्यालय सभागार में विश्व युवा दिवस के उपलक्ष्य में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र कुमार उब्बा ने तहसीलदार रानीवाड़ा रामलाल चौधरी को साफा पहनाकर किया।
तहसीलदार रानीवाड़ा रामलाल जाट ने युवा विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा मतदान के महत्त्व से परिचित कराया। अगली कड़ी में ई.वी.एम. मशीन से वोट कैसे डालें इस सम्बन्ध में प्रयोगात्मक कार्य कराया। छात्रा कृष्णा पांचाल, दीपिका कुमारी, प्रियंका, वीणा कुमारी, छात्र नरपत कुमार, राहुल सुन्देशा, सुरेन्द्र सिंह, राकेश राज, मुकेश कुमार ने तथा बड़ी संख्या में अनेक छात्र-छात्राओं ने मतदान मषीन से वोट डालने का प्रशिक्षण लिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के संरक्षक नरेन्द्र कुमार बिश्नोई, प्रधान सचिव डॉ. भागीरथ बिश्नोई एवं सहायक आचार्य विश्राम मीणा, श्रीमती कौशल्या उब्बा, गणपतराम वाघेला, मंछाराम सोलंकी, नेनाराम सीरवी, भंवरलाल, सतीश कुमार, रामसहाय मीणा, हितेश जीनगर, विक्रम कुमार, प्रकाश कुमार, श्रीमती ममता, अशोक महान, कीर्ति जोशी, इन्द्रदास वैष्णव एवं समस्त महाविद्यालय परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे।