रानीवाड़ा। राजस्थान सरकार का बहुपयोगी विजन 2030 को लेकर तमाम विभागों सहित शैक्षणिक संस्थानों में जोरदार उत्साह देखा जा रहा है। इसी संदर्भ में आज उपखंड क्षेत्र कर एक मात्र गर्ल्स कॉलेज यूआर कॉलेज में विजन 2030 को लेकर निबंध और डिबेट कंपीटिशन का आयोजन किया गया।
जानकारी देते हुए रितुराजसिंह सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से चलाए जा रहे विजन 2030 के तहत निबंध और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें सभी गर्ल्स ने जोश एवं उत्साह के साथ सहभागिता निभाई। निबंध प्रतियोगिता में कला संकाय से प्रथम वर्ष में निशा, द्वितीय वर्ष से केसर और तृतीय वर्ष से इंदिरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं, साथ ही साथ विज्ञान वर्ग में प्रथम वर्ष में प्रीति, द्वितीय वर्ष में शिवानी और तृतीय वर्ष में संगीता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सभी कक्षाओं में प्रथम विजेताओं के मध्य पुनः प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शिवानी प्रजापत द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान पर अपना कब्जा जमाये रखा।
इसी क्रम में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें तनीषा, दिव्य, अंतर, भावना एवं अन्य छात्राओं ने भाग लिया। महाविद्यालय स्तर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में भावना पुरोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य उषा राव ने जानकारी दी कि महाविद्यालय स्तर पर प्रथम विजेता को जिला स्तर पर नोडल लेवल पर प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। कार्यक्रम संयोजक प्राध्यापिका रमिला राजपुरोहित ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में प्राध्यापक हुकमसिंह देवल एवं प्राध्यापक कांतिलाल ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। वहीं पर भाषण प्रतियोगिता में वचनाराम एवं प्रवीण कुमार ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया।
प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को प्राचार्य ने बधाई दी एवं जिला स्तर पर अपना स्थान काबिज रखने के लिए शुभकामना प्रेषित की। भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता में प्राध्यापक कमलेश कुमार, अनिल कुमार एवं सभी छात्राएं उपस्थित रहे।