रानीवाड़ा। नगरपालिका ने शहर को सुंदर बनाने और कचरा डंप से मुक्त कराने को लेकर बेहतरीन प्रयास करने शुरू कर दिए है। केन्द्र और राज्य सरकार के स्वच्छता अभियान को मजबूत कराने के लिए नगरपालिका प्रशासन ने कचरा संग्रहण के लिए दो वाहनों को हायर किया है।
नगरपालिका चेयरमैन श्रीमति जेठीदेवी मफाराम राणा ने बताया कि घर घर से कचरा उठाने के अभियान की शुरुआत स्थानीय नगर पालिका से हुई है। दोनों वाहनों को नगरपालिका चेयरमैन जेठीदेवी और उपाध्यक्ष अल्का भाणाराम बोहरा सहित पार्षदों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रानीवाड़ा शहरवासियों ने नगरपालिका के प्रयास की सराहना की है।
नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया कि नगरपालिका की ओर से घर-घर से कचरा उठाने के लिए दो कचरा गाड़ी की व्यवस्था की गई है। जो प्रत्येक वार्ड में रोटेशन के आधार पर कचरा उठाने के लिए वार्ड में जाएगी। नगरपालिका के सभी नागरिकों से अपील की गई है, अपने घर का कचरा पात्र में रखें। बाहर नहीं फेके, जब गाड़ी आए तब उसे गाड़ी में कचरा डालें। कचरा गाड़ी लगाने पर रानीवाड़ा नगर पालिका अध्यक्ष व सभी पार्षदों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आभार जताया है।
शुभारंभ कार्यक्रम में पार्षद अगराराम, इकबाल खान, पाताराम, सीतादेवी, अंशीदेवी, अणदुदेवी, शंकराराम, रानीवाड़ा रोटरी क्लब अध्यक्ष भाणाराम बोहरा, समाजसेवी मफाराम राणा, नगरपालिका सफाई निरीक्षक विजयकुमार, जगदीशकुमार, अशोक कुमार, मोइनुद्दीन खान, कनिष्ठ सहायक रमेश कुमार, एसबीएम प्रभारी सहित कई लोग उपस्थित थे।