साथ ही श्री रामदेव हॉस्पिटल करोटी एक महीने में 164 डिलीवरी करवाकर पूरे जिले के निजी अस्पतालों में अव्वल स्थान पर
करोटी स्थित श्री रामदेव गायनेक हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी की बढ़ती लोकप्रियता के चलते 24 घंटे हॉस्पिटल में मरीजों का आना जाना लगा रहता है। इसी के चलते श्री रामदेव हॉस्पिटल करोटी 1 महीने में 164 नॉर्मल डिलीवरी करवाकर पूरे जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया है।
जिसका कारण डॉक्टर एस एस भाटी का 24 घंटे हॉस्पिटल में सेवाएं देना है। इसी के चलते श्रीमती गीता देवी पत्नी भावाराम देवासी निवासी कुमा (सिरोही) को डिलीवरी का दर्द होने पर सिरोही के बड़े हॉस्पिटल में ले गए। जहां कुछ देर भर्ती करने के बाद सिजेरियन ऑपरेशन की सलाह दी। जिसका कारण वहां के डॉक्टर ने हाईट का कम होना और पेल्विक हड्डियों में जगह कम होना बताया।
सिजेरियन का नाम सुनते ही परिजन घबरा गए और तुरंत प्रभाव से नार्मल डिलीवरी करवाने के लिए नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एसएस भाटी के पास करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने उन्हें नॉर्मल डिलीवरी करवाने का आश्वासन दिया और कुछ ही समय में सफल नॉर्मल डिलीवरी करवाई। जच्चा बच्चा दोनो सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी को कोटि कोटि धन्यवाद दिया।