रानीवाड़ा। अक्सर गांवों में आत्मियता का भाव ज्यादा देखा जाता है। रानीवाड़ा उपखंड के वाडोल गांव पहाडों की सुंदर घाटी में आया हुआ है। इस गांव में पिछडी और दलित बस्ती है। सरकारी मिडिल स्कूल में पढने वाले बच्चे भी आर्थिक रूप से पिछडे होने से सर्दी के चलते ठंड की चपेट में है।
ऐसे माहौल में कोई भामाशाह नही मिलने पर स्कूल में कार्यरत अध्यापिका श्रवणीकुमारी ने स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के लिए ठंड से बचाने के लिए स्वेटर उपलब्ध कराने का ठाना। पीईईओ दिनेश बिश्नोई के मोटिवेशन के बाद उन्होंने स्कूल में पढने वाले 140 बच्चों के लिए स्वेटर खरीद कर लाए और उन्हे भैंट किया।
स्कूल में कार्यरत अध्यापिका श्रवणी की चहुंओर तारीफ हो रही है। ग्रामीणों और अभिभावकों ने आभार जताया है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रभुराम, विकास यादव, जगदीश, भरतसिंह, श्रीमति ऊगंती मीणा, घेवाराम आदि अध्यापकगण एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।