रानीवाड़ा। 15वीं विधानसभा के अष्टम सत्र के दूसरे चरण में शुक्रवार को आहूत बैठक में राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी विधेयक, 2023 पर चर्चा में भाग लेते हुए रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा कि कांग्रेस केवल चुनावी वैतरणी पार उतरने के लिए ये बिल ला रही है, पर राजस्थान की जनता अबकी बार आपके झूंठे झांसों में नहीं आने वाली।
देवल ने कहा कि इस विधेयक की जरूरत ही क्या है जब पहले से ही विधवा, वृृद्धावस्था, किसान, दिव्यांग आदि को पेंशन मिल रही है। मनरेगा और शहरी रोजगार गारंटी योजना चल रही है तो फिर ये ड्रामा क्यों किया जा रहा है। क्या सरकार ने इसके लिए होने वाले संभावित 2500 करोड़़ के खर्च के लिए कोई वित्तीय संसाधन जुटाने के प्रयास किए हैं।
न्यूनतम आय गारंटी विधेयक के असली हितधारकों की पहचान की गई है या फिर इसे भी आपके 2008-2013 वाली सरकार के समय जिस तरह से पेंशन के फार्म भरवाकर सरकारी खजाने की लूट मचाई थी, वैसा ही कुछ करने की सोच रहे हैं। 1971 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने नारा दिया था गरीबी हटाओ देश बचाओ का, तब से लेकर 2014 तक करीब 30-32 साल कांग्रेस का शासन रहा।
देश से गरीबी तो नहीं हटी लेकिन कांग्रेस की गरीबी जरूर हट गई। 2013 में जाने माने अर्थशास्त्री और हमारे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के प्रधानमंत्रित्व काल में योजना आयोग ने नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस की रिपोर्ट में ग्रामीण क्षेत्रों में 27 रूपये प्रतिदिन और शहरी क्षेत्र में 33 रूपये प्रतिदिन कमाने वाले यानी ग्रामीण क्षेत्र में 816 रूपये महिना और शहरी क्षेत्र में 1000 रूपये महिना कमाने वाला आदमी गरीबी रेखा के नीचे माना था और इस तरह आपने देश के 24 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाल कर उनको सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचित कर दिया था, फिर आज वापस आपको कैसे उनकी याद आ गई।
2019 के लोकसभा चुनावों में आपके घोषणा पत्र में राहुल गांधी ने न्याय योजना लागू करने की बात कही थी और इसे गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक बताया था लेकिन 2019 में आम चुनाव में देश की जनता ने आपके झूंठ को स्वीकार नहीं किया और भाजपा को प्रचण्ड बहुमत देकर मोदी सरकार में विश्वास जताया। देश और प्रदेश की जनता आपके झूंठ को जान चुकी है। आपने प्रदेश के युवाओं और बेरोजगारों से 5 लाख सरकारी नौकरियां देने, बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था।
अभी तक केवल 1 लाख नौकरियां ही दे पाए हो, बाकि 4 लाख नौकरियां कब दोगे ? 18 लाख पंजीकृत बेरोजगार युवा हैं, केवल 4 लाख 60 हजार को ही बेरोजगारी भत्ता दे पाए हो, बाकि के 13 लाख 40 हजार बेरोजगारों को भत्ता कब दोगे ? संविदाकर्मियों से वादा किया था कि हमारी सरकार आई तो नियमित करेंगे लेकिन उनको कुएं से निकाल कर खाई में पटक दिया, संविदाकर्मियों पर रात के अंधेरे में लाठीचार्ज करवा दिया।
किसानों से वादा किया था कि दिन में बिजली देंगे, दिन की तो छोडो रात में भी बिजली नहीं मिल रही है। आपने पूरे 5 साल किसानों की बिजली के दाम नहीं बढ़ाने का वादा किया था लेकिन साढ़े चार साल में ही 9 बार दाम बढ़ाकर, कभी फ्यूल सरचार्ज के नाम पर तो कभी फिक्स चार्ज के नाम पर जो लूट प्रदेश की जनता से की है जनता उसका चुनावों में जवाब मांगेगी।
100 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा करते हो लेकिन मैं दावे से कह रहा हूं कि जुलाई 2023 के बिल पिछले सालों की तुलना में ढ़ाई गुणा ज्यादा राशि के आए हैं, फिर कौनसी 100 यूनिट बिजली फ्री दे दी ? महिलाओं को सुरक्षा का वादा किया था लेकिन आज राजस्थान महिला उत्पीडन और अपराध में पूरे देश में नंबर 1 बन चुका है। इसलिए ये जनता दोबारा आपके बहकावे में आने वाली नहीं है, कांग्रेस का सूपड़ा साफ होना तय है।
मैं इस विधेयक को जनमत जानने के लिए 6 माह तक परिचालित किए जाने का प्रस्ताव करता हूँ।