रानीवाडा। उपखंड के जोडवास की सरकारी हाई स्कूल में 68वीं जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता बॉलीवाल (छात्रा वर्ग), तीरंदाजी और राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का सोमवार को शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान राघवेन्द्रसिंह देवडा, पूर्व प्रधान रमीला मेघवाल, थानाधिकारी दीपसिंह चौहान, सीबीईओ गजेन्द्र देवासी, एसीबीईओ रघुनाथ विश्नोई, ग्राम सेवा सहकारी समिति धानोल अध्यक्ष पूरणसिंह देवड़ा, जोडवास सरपंच अमिया मेघवाल, उपसरपंच अणदूदेवी, पंचायत समिति सदस्य छगनाराम मेघवाल, अर्जुनसिंह, रणछोड़सिंह की मौजूदगी में कार्यक्रम का आगाज हुआ। इस दौरान विद्यालय स्टॉफ और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रधान देवड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणस्तर पर गेम्स कंपीटिशन से सेहत और शिक्षा की ओर बच्चे मोटिवेट होते है। स्कूलों में ठहराव बढता है। उन्होंने मौजूदा सरकार की स्कीम्स का ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने की अपील की। पूर्व प्रधान रमीला मेघवाल ने खेलों में पारदर्शिता और स्वच्छता पर जोर दिया।