जालोर। राजस्थान कैडर की चर्चित और इंडिया टॉपर IAS अधिकारी टीना डाबी को बाड़मेर जिले का कलेक्टर बनाया है. वहीं टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे को जालोर जिले की जिम्मेदारी दी गई है।
इससे पहले प्रदीप गवांडे बीकानेर में उपनिवेशन विभाग में कमिश्नर के पद पर तैनात थे। साथ ही वर्तमान में टीना डाबी जयपुर में रोजगार गारंटी योजना (EGS) विभाग में कमिश्नर के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वह जैसलमेर की कलेक्टर भी रह चुकी हैं।
दरअसल सरकार ने 108 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। जिसमें 96 अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। जबकि APO चल रहे 10 IAS को पोस्टिंग दी गई है। 12 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं। इसमें जालोर जिला कलेक्टर पूजा पार्थ भी शामिल हैं।
जालोर जिला कलेक्टर के पद पर पूजा पार्थ को 13 फरवरी को लगाया था। जिसको 7 माह में तबादला कर जयपुर गृह विभाग में भेजा ।