जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न
सांचौर 28 नवंबर। जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आमजन हेतु बेहतर चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
उन्होंने क्षेत्र में मौसमी बीमारियों को रोकने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित एंटी लारवा एक्टिविटी, राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, पीएमजेएवाई कार्ड के बारे में आंकड़ोंवार जानकारी लेते हुए समस्त चिकित्सा अधिकारियों को जिले में सुदृढ़ चिकित्सा व्यवस्था प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने ब्लॉक लेवल चिकित्सा अधिकारियों को कार्यरत क्षेत्र में नियमित निरीक्षण के माध्यम से झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ बी.एल.बिश्नोई, एडिशनल सीएमएचओ डॉ वीरेंद्र हेमथानी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ मनोज बिश्नोई, बीसीएमओ डॉ ओम प्रकाश सुथार, डॉ मानवेंद्र विश्नोई सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।