आबूरोड। राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष रेहाना रियाज के आबूरोड पहुंचने पर कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों ने भव्य स्वागत किया। राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रेहाना रियाज चिश्ती अपने तीन दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन आबूरोड पहुंची जहां तलेटी स्थित पर नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष व जिला परिषद् सदस्य हरीश चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने रियाज का भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान रेहाना रियाज ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों से आव्हान किया कि महिला उत्पीडऩ व उससे जुड़े सभी मामलों को 14 जुलाई को माउंट आबू में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में जरूर भेजें ताकि महिला उत्पीडऩ के मामले में त्वरित न्याय की कार्रवाई की जा सके। रियाज ने कहां कि गहलोत सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में विभिन्न योजनायें चला रही है। मुख्यमंत्री राजश्री योजना, सामुहिक विवाह नियमन एवं अनुदान योजना, इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना, आईएम शक्ति प्रशिक्षण, सखी वन स्टॉप सेन्टर, उडान योजना, बैक टू वर्क सहित अन्य योजनायें सम्मिलित है।
इस अवसर पर नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष व जिला परिषद् सदस्य हरीश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष कांतिलाल परिहार, वरिष्ठ पार्षद नरगिस कायमखानी, कैलाश माली, दीक्षा पारवानी, एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक शाहरुख खान कायमखानी, आर्यन चौधरी, सेवादल से जयंतिलाल मारू, ब्लॉक कांग्रेस सह सचिव दिलीप पारवानी, योगेश वाधवानी, प्रकाश कावडिया, महिला नगर अध्यक्ष कीर्ति कच्छावा, नसीम बानो सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।