जयपुर। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ का दो दिवसीय सालाना बैठक चुरू जिले के महेन्दीपुर बालाजीधाम में प्रदेशाध्यक्ष महावीरप्रसाद शर्मा की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। दो दिन चत चली इस मिटींग में नवीन कार्यकारिणी के चुनाव और ग्राम विकास अधिकारियों के समस्याओं को लेकर चर्चा कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए।
निर्वाचन अधिकारी मूलाराम पूनिया ने बताया कि प्रदेश स्तर की कार्यकारिणी का गठन चुनाव करवाकर किया गया। जिसके तहत प्रदेशाध्यक्ष महावीरप्रसाद शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश खटोतिया, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद जाट, प्रदेश महामंत्री शिवराज चौधरी, प्रदेश मंत्री कुष्णकुमार तोमर, प्रदेश आईटी मंत्री नेमसिंह मीणा, संगठन मंत्री ओमप्रकाश भाकर, कोषाध्यक्ष बाबुलाल, सयंुक्त मंत्री अशोक सुथार, अजमेर क्षेत्र के क्षेत्रिय मंत्री सूरजकरण लट्ठा, बीकानेर क्षेत्र के मंत्री मनोजकुमार सुथार, भरतपुर से क्षेत्रिय मंत्री प्रशांत बैरवा, जयपुर से क्षेत्रिय मंत्री पुरूषोतम पाराशर, जोधपुर से क्षेत्रिय मंत्री आमसिंह भायल, कोटा से क्षेत्रिय मंत्री दुर्गाप्रसाद गौतम, उदयपुर क्षेत्रिय मंत्री संतोषसिंह रावत को बनाया गया है।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाकर संगठन को मजबूत कराने की बात कही। सभी का साफा पहिनाकर सम्मान प्रदान किया गया। जालोर जिले से प्रदेश सदस्य के रूप में रमेश देवासी निवासी वडलू का निर्वाचन हुआ है।