नॉर्मल डिलीवरी के लिए विश्वसनीय हॉस्पिटल करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल में सैकड़ों किलोमीटर दूर से गर्भवती महिलाएं पहुंच रही है सभी की डॉक्टर एस एस भाटी करवा रहे है नॉर्मल डिलीवरी
करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी का जटिल से जटिल प्रसव को भी नॉर्मल करवाने की ख्याति पूरे प्रदेश में फैली हुई है अपनी कार्यकुशलता और अनुभव से कई अलग अलग क्षेत्रो के हॉस्पिटलों में पूर्व में सिजेरियन ऑपरेशन से हुई डिलीवरी की दूसरी डिलीवरी नॉर्मल करवा कर परिजनों को राहत प्रदान कर रहे हैं जिसके फलस्वरूप सैकड़ों किलोमीटर दूर से गर्भवती महिलाएं श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच रही है.
पूर्व में भीनमाल के एक निजी हॉस्पिटल में हो रखा था सिजेरियन ऑपरेशन इस बार डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती मेथीदेवी पत्नी सुरेश कुमार देवासी निवासी खेड़ा (रामसीन) के पूर्व में डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन भीनमाल के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद बच्चे की जान का जोखिम बता कर सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी करवाई इस बार भी भीनमाल में सिजेरियन ऑपरेशन बोला परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः नॉर्मल डिलीवरी की चाहत लिए करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉ एस एस भाटी से मिले डॉ एसएस भाटी ने परिजनों को पूर्ण आश्वस्त किया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने तहे दिल से डॉ एसएस भाटी का आभार व्यक्त किया
मुंबई के बड़े बड़े सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटलों को छोड़ मात्र नॉर्मल डिलीवरी करवाने के लिए गर्भवती महिला पहुंची करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल
श्रीमती खुशबूकंवर पत्नी हिम्मत सिंह राजपूत निवासी रानीवाड़ा रोड मंडार (रेवदर) हाल निवासी मुंबई कारोबार के चलते मुंबई में ही रहते है हालांकि मुंबई में हर तरह की हाई क्वालिटी की चिकित्सा सुविधाएं मौजूद है फिर भी नॉर्मल डिलीवरी के लिए विश्व विख्यात डॉक्टर एस एस भाटी पर ही विश्वास होने की वजह से 731 किलोमीटर की दूरी तय कर गर्भवती महिला करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया और कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया
डीसा निवासी गर्भवती महिला डीसा के बड़े बड़े हॉस्पिटलो को छोड़ नॉर्मल डिलीवरी की चाहत में पहुंची करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल
श्रीमती सूर्यादेवी पत्नी कैलाश कुमार ओड निवासी रसाणा (डीसा) नॉर्मल डिलीवरी की चाहत में डीसा के बड़े बड़े सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटलों को छोड़ नॉर्मल डिलीवरी की चाहत में करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले जहां डॉ एसएस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूरा विश्वास दिलाया कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई परिजन खुशी से झूम उठे सभी ने डॉ एसएस भाटी का आभार व्यक्त किया.
देवासी परिवार में 7 लड़कियों पर लड़का आने से परिवार में दौड़ी खुशियों की लहर
श्रीमती दीपीदेवी पत्नी दलाराम देवासी निवासी वासन (रेवदर) के पूर्व में 7 लड़कियां थी इस बार डॉ एसएस भाटी ने नॉर्मल डिलीवरी करवा कर लड़के का जन्म करवाया जिससे देवासी परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई डॉक्टर एस एस भाटी ने बिना चीरा बिना टांका के नॉर्मल डिलीवरी करवा कर गर्भवती महिला और परिजनों को राहत प्रदान की.