दो गर्भवती महिलाओं के पूर्व मे हुए थे सिजेरियन ऑपरेशन और एक गर्भवती महिला को सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन सभी पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
भारती हॉस्पिटल एवम् सोनोग्राफी सेंटर में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी ने अनगिनत ऐसी गर्भवती महिलाओ की नॉर्मल डिलीवरी करवाई है।जिनका पूर्व में अन्य क्षेत्रों के हॉस्पिटलों में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई हो या उन्हें सिजेरियन ऑपरेशन से ही डिलीवरी होना बताया हो डॉक्टर एस एस भाटी की कार्य कुशलता देखते हुए लिम्का बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड ने डॉक्टर एस एस भाटी का नाम अपनी बुक में शामिल किया है।
पूर्व में आबूरोड के एक निजी अस्पताल में हो रखी थी सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी इस बार डॉक्टर एस एस भाटी ने रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल में करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती सदीदेवी पत्नी भेराराम देवासी निवासी सनपुर (सिरोही) के पूर्व में डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन आबूरोड के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां बहुत समय तक भर्ती रखने के बाद भी डिलीवरी नहीं हुई तो वहां के डॉक्टर्स ने सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी करवाई इस बार भी सिरोही और आबूरोड में सिजेरियन ऑपरेशन ही डिलीवरी का एकमात्र रास्ता बताया परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः नॉर्मल डिलीवरी की आस लिए परिजन रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनो को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण विश्वास दिलाया और मात्र कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।
पूर्व में सिरोही के सबसे बड़े अस्पताल में हो रखी थी सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी इस बार डॉक्टर एस एस भाटी ने रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल में करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती भावनाकंवर पत्नी जितेंद्र सिंह राजपूत निवासी अणगौर (सिरोही) के पूर्व में सिरोही के सबसे बड़े अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी इस बार भी सिरोही में सिजेरियन ऑपरेशन ही डिलीवरी का एकमात्र रास्ता बताया परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे अतः नॉर्मल डिलीवरी के लिए पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध डॉक्टर एस एस भाटी के पास रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंचे डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण विश्वास दिलाया और मात्र कुछ इस समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवाई जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित देख परिजनों ने तहे दिल से डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।
सिरोही के सबसे बड़े हॉस्पिटल में बोला सिजेरियन ऑपरेशन परिजन पहुंचे रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल डॉक्टर एसएस भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
श्रीमती ममता देवी पत्नी रमेश कुमार मेघवाल निवासी हालीवाडा (सिरोही) के डिलीवरी का दर्द होने पर परिजन सिरोही के सबसे बड़े अस्पताल में ले गए जहां कुछ देर भर्ती रखने के बाद भी डिलीवरी नहीं हुई तो परिजनों को बोला कि प्लेटलेट्स की संख्या बहुत कम,गर्भ में पानी नहीं के बराबर व पेलविस की हड्डियों में गैप बहुत कम होने और बच्चे के गले में अम्बलि कल कोर्ड के 4 होने की वज़ह से नॉर्मल डिलिवरी होना सम्भव नहीं है इसलिए मरीज को पाली मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल हॉस्पिटल ले जाने का बोला और वहां प्लेटलेट्स चढ़ने के बाद ऑपरेशन होगा, परिजन ऑपरेशन नहीं करवाना चाहते थे इसलिए परिजन वहां से बिना समय गवाएं रेवदर स्थित भारती हॉस्पिटल पहुंच नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी से मिले डॉक्टर एस एस भाटी ने परिजनों को नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण विश्वास दिलाया और मात्र कुछ ही समय में सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी करवा कर परिजनों को राहत प्रदान की सभी ने डॉक्टर एस एस भाटी को धन्यवाद अर्पित किया. इसी महिला को पहले सिलदर अस्पताल में दिखाया, सिल दर से सिरोही अस्पताल रैफर किया और सिरोही से पाली रैफर किया।