शिवगंज। भारतीय जनता पार्टी के शिवंगज प्रधान प्रतिनिधी और कैलाशनगर के तीन बार सरपंच निर्वाचित ठाकुर विशनसिंह देवड़ा ने बताया आज केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना 7वां बजट पेश कर दिया हैं। इस बजट से आम आदमी को काफी उम्मीदे हैं। इस बजट में वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए। लेकिन सबसे ज्यादा नजरें इस इस बार बड़ी घोषणाएं करते हुए वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन सस्ता करने का निर्णय सराहनीय है। वहीं कैंसर की दवा, लिथियम बैटरी सस्ती करने करने से इलेक्ट्रिक व्हीकल भी सस्ते होने की संभावना है।
प्रधान श्रीमती ललिता कँवर देवड़ा ने बताया की सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम करने से सोना सस्ता हो गया है। इम्पोर्टेड ज्वेलरी भी सस्ती करने की घोषणा की गई है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया, उसमें रोजगार, कौशल विकास, कृषि और विनिर्माण पर फोकस करते हुए 2047 तक विकसित भारत के लिए रोडमैप है। मोदी 3.0 के तहत पहला बजट एक आर्थिक दृष्टिकोण तैयार करता है।
केन्द्र सरकार बिहार के नालंदा-राजगीर काॅरिडोर सहित नालंदा को पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देगी। काशी विश्वनाथ मंदिर की तरह विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर में काॅरीडोर को डेवलप करेगी। यह सबसे अच्छा निर्णय है। इससे पहले काशी सहित केदारनाथ का भव्य कोरिडोर देखने लायक है।