निकटवर्ती दांतवाडा ग्राम स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा विभागीय नवीनतम दिशा निर्देशानुसार मुख्यमंत्री सघन वृक्षारोपण महाभियान”हरियाली राजस्थान”के तहत एक पेड़ मां के नाम स्कूल में किया गया साथ ही निर्देशानुसार जियो टेंगिग भी की गई।
इस महाभियान के बारे में संक्षिप्त जानकारी विद्यार्थियों एवम् विद्यालय स्टाफ को कल ही बता दी थी। इस महावसर पर प्रधानाचार्य श्री आईदाना राम देवासी ने बताया कि सरकार की मंशा का मुख्य उद्देश्य हरित प्रदेश के साथ हमे ग्लोबल वार्मिंग जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने से है। इस महाभियान पर स्कूल परिसर में 201 पौधे रोपे गए जिसमें छायादार के साथ फूलदार भी शामिल थे। इनमे आशोपालव शंकुकार, कनेर, सपतपर्ण, सीताफल, कदंब, बिल्वपत्र,आम, चीकू आदि पौधे रोपे गए तथा प्रति विद्यार्थी 5 पौधे के हिसाब से 1200 पौधे विद्यार्थियों को वितरित किए गए।
प्रत्येक पौधे की जिम्मेवारी अलग अलग विद्यार्थियों ने उठाई तथा मुख्यमंत्री के महाभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। इको क्लब प्रभारी श्री हापूराम बिश्नोई ने बताया कि हमारा प्रयास शुरुआत से ही स्कूल को हरित बनाने का रहा है अब हमारा यह भरसक प्रयास रहेगा कि हम इस महाभियान को सफल बनाएं इस हेतु हमने स्कूल को पांच सदनों में विभाजित कर प्रत्येक सदन का प्रभारी नियुक्त के साथ उन्हें पोधो की ज़िम्मेदारी सौंपी हैं हमें पूर्ण आशा हैं कि मुख्यमंत्री जी का यह अभियान सफल बनाएंगे।
इस महा अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष परखाराम, आगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती प्रकाश सहित पूरा विद्यालय प्रशासन मौजूद रहा।