भीनमाल। (परबतसिंह राव)
सुंधा पर्वत की तलहटी पर स्थित हनुमान मंदिर के मंहत रविनाथ महाराज की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष में शनिवार को आयोजित रक्तदान शिविर का समापन मंहत मंगलनाथ महाराज की सानिध्यता, राज्य जनअभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रतन देवासी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, पूर्व प्रधान रमीला मेघवाल व कांग्रेस नेता उमसिंह राठौड की मौजूदगी में हुआ।
इस दौरान राज्य सरकार द्वारा हनुमान मंदिर एवं संत रविनाथ आश्रम के लिए भूमि के लिए आंवटन पत्र व कांग्रेस कमेटी द्वारा 11 लाख की सहायता राशि अतिथियों द्वारा मंगलनाथ महाराज को सौपा गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री पुखराज पाराशर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मेघवाल समाज से रिश्ता सदियों पुराना है। जो आगे भी रहेगा।
उन्होने कहा कि एक वर्ष पूर्व आश्रम में मंहत रविनाथ महाराज की आत्महत्या की घटना के बाद राज्य सरकार के प्रतिनिधि द्वारा उक्त भूमि का आंवटन करवाने का विश्वास दिला गया था। जिसे सीएम अशोक गहलोत के निर्देशन में पूर्ण किया गया है। पाराशर ने कहा कि समाज की अन्य मांगे भी पूर्ण की गई है। शेष मांगे भी पूर्ण की जाएगी।
पाराशर ने कहा कि समाजसेवा करने वाले का हम सभी को सकारात्मक भाव के हाथ सहयोग करने की जरूरत है। उन्होने कहा संकट के समय साथ देने वाले व थोथे वादे करने वालो के बीच भी तुलना करने की आवश्यकता है। उन्होने भविष्य समाज के प्रति समर्पण की भाव रखने वाले लोगों का सहयोग करने की बात कही।
पूर्व मंत्री रतन देवासी ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत की मंशानुसार व पुखराज पाराशर के सहयोग से आश्रम व समाज के साथ किए गए वादों को पूर्ण करने का प्रयास किया गया है। भविष्य में भी तन,मन व धन से समाज की सेवा के लिए तैयार है। उन्होने मेघवाल समाज के आगेवानो को समाज सेवा करने वालो लोगों का समय पर ख्याल रखने की अपील की।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल व पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल ने आश्रम के उत्थान की आवश्यकता जताई। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा संत रविनाथ महाराज की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वाजंलि दी गई। कार्यक्रम के दौरान शांतिलाल की देखरेख में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें ८० रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सिद्वार्थ संादू, पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेन्द्र वर्मा, तहसीलदार शंकरलाल मीणा, थानाधिकारी सरोज बैरवा, पूर्व नपा अध्यक्ष हिरालाल बोहरा, डॉ. रमेश देवासी, युवा कांग्रेस नेता श्रवणसिंह राठौड, श्रवण ढाका, पुखराज विश्रोई, सीएल गहलोत, जंयतिलाल घांची, ट्रस्ट के अध्यक्ष मफाराम, पुखराज मेघवाल, राजीकावास सरंपच मूलाराम मेघवाल, केराराम, सुरेशकुमार, पूनमाराम राजपुरा, चेलाराम, कालाराम दादलियान, उकाराम, ओटाराम मेघवाल, जीवाराम, तेजाराम, कांतीलाल, शंकरलाल, रमेशकुमार, रमेशकुमार धनपुरा, एडवोकेट सुरेशकुमार व छगनलाल साविदर सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान मेघवाल समाज द्वारा संत रविनाथ महाराज प्रकरण की तत्काल जांच करवाकर दोषियों को सजा दिलवाने की मांग की। इस दौरान संविदाकर्मियों ने सीएम के नाम पुखराज पाराशर को ज्ञापन सौपकर नियमित करवाने की मांग की।
सुंधामाता के दर्शन किए
राज्यमंत्री पुखराज पाराशर ने सुंधामाता दर्शन कर पूजा अर्चना और महादेव मंदिर में अभिषेक कर खुशहाली की कामना की गई। इस दौरान ट्रस्ट की तरफ से अध्यक्ष ईश्वरसिंह देवल, पूर्व अध्यक्ष शंभूसिंह देवल, रूपाराम देवासी व मालवाडा सरपंच प्रदीपसिंह देवल ने माला व साफा पहनाकर और सुंधामाताजी की तस्वीर प्रदान कर स्वागत किया गया।