सांचौर। पंजाब में किसान आंदोलन के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा जिला सांचौर सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देगा।
संयुक्त किसान मोर्चा सांचौर के जिला अध्यक्ष ईशराराम बिश्नोई ने बताया कि पंजाब के किसान विभिन्न समस्याओं को लेकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एसएसपी) लागू करने, किसानों के सभी कर्जे माफ करने, किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को शहीदों का दर्जा देकर स्मारक बनाने, किसानों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लेने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। साथ ही जगजीत सिंह डंडेवाल द्वारा आमरण अनशन के 20 दिन पूरे हो जाने पर भी सरकार की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर पूरे देश में 23 दिसंबर सोमवार को सभी जिला मुख्यालयों पर किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर सांचौर के मार्फत ज्ञापन दिया जाएगा।
कोषाध्यक्ष धीमाराम खिलेरी ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा 2022 के बकाया बीमा क्लेम के कागजात बजाज कंपनी को भेजने, खरीफ रबी 2023 एवं खरीफ 2024 का प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम रिलायंस कंपनी की मनमानी के संबंध में मांग पत्र दिया जाएगा।
उपाध्यक्ष विरद सिंह चौहान ने बताया कि आदान अनुदान 2022 की राशि अभी भी बकाया पड़ी है उनको किसानों के खाते में जमा करवाने, नर्मदा नहर की वितरिकाओं में टेल तक पानी पहुंचाने, बिजली की कटौती बंद करने संबंधी एवं अन्य समस्याओं को लेकर के ज्ञापन दिया जाएगा।
जिला मंत्री मकाराम चौधरी ने बताया कि 23.12.2024 सोमवार को जिला मुख्यालय सांचौर पर सभी किसानों द्वारा एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए 1 बजे ज्ञापन दिया जाएगा। जिसमें सभी किसानों का आह्वान किया कि समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।