संस्थान के संस्थापक प्रताप पुरोहित, चेयरमैन छगन पुरोहित की रही मौजूदगी, राइफल शूटिंग में गर्ल्स ने बाजी मारी
रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में एकमात्र गर्ल्स कॉलेज यू आर महिला महाविद्यालय में आज रिदम 2023 के तहत गेम्स कॉम्पिटिशन का समारोहपूर्वक समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में कब्बड्डी, खो-खो, राइफल शूटिंग, जवेलिन थ्रो, गोला फैंक सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के संस्थापक प्रताप पुरोहित और जोगेन्द्र सिंह सीलोर ने दीप प्रज्वलन करके किया।
मुख्य कॉर्डिनेटर ऋतुराजसिंह राठौड़ ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर चार टीमों का निर्धारण किया गया, जिसमें द रायल्स टीम का नेतृत्व शीला कंवर ने किया। ब्लू आर्मी टीम का नेतृत्व दिव्या सोढा ने किया। डायनामाईट टीम का नेतृत्व भावना पुरोहित ने किया। तो वही द स्टार टीम का नेतृत्व बसंती चौधरी ने किया। साथ ही साथ चारों टीमों के कॉर्डिनेटर क्रमशः कमलेश कुमार, हुकमसिंह, अनिल कुमार एवं कांतिलाल रहे।
प्रतियोगिताओं का आगाज करते हुए रानीवाड़ा ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गजेंद्र देवासी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों का व्यक्ति निर्माण में विशेष स्थान होता है, प्रत्येक मनुष्य का कोई एक गुण अवश्य होता है, इस प्रकार की गतिविधियों के आयोजन से ही प्रतिभाएं निखर कर सामने आती है। वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आदर्श विद्या मंदिर रानीवाड़ा प्राचार्य विष्णुदत्त चारण ने कहा कि प्रतियोगिताओं में हार या जीत महत्वपूर्ण नहीं बल्कि आपका प्रदर्शन कैसा रहा यह महत्वपूर्ण है।
आजोदर ग्राम निवासी अनिरुद्ध सिंह देवड़ा ने कहा कि आजोदर जैसे छोटे से गांव में विशेष रूप से छात्राओं का महाविद्यालय संचालन करना एवं राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करना अपने आप में प्रताप राजपुरोहित परिवार एवं महाविद्यालय प्रशासन टीम बधाई के पात्र है। प्रतियोगिता में कबड्डी में फाइनल मुकाबला डायनामाइट टीम और ब्लू आर्मी के बीच हुआ जिसमें डायनामाइट टीम विजेता रही। टीम लीडर प्रियंका थी।
खो-खो का फाइनल मुकाबला ब्लू आर्मी एवं द रॉयल्स के बीच रहा जिसमें द रॉयल्स टीम प्रथम रही। टीम का नेतृत्व अंतर कँवर द्वारा किया गया। राइफल शूटिंग में फाइनल मुकाबला ममता चौधरी और भावना पुरोहित के बीच रोमांचक मुकाबले में ममता चौधरी ने बाजी मारी। जैवलिन थ्रो मुकाबले में द स्टार्स टीम की निक्कू को पछाड़कर डायनामाइट टीम के भागु चौधरी ने जीत हासिल की। गोला फेंक प्रतियोगिता में द रॉयल्स टीम की मंजू चौधरी ने द स्टार टीम की निक्कू चौधरी को हराकर मुकाबला जीता।
कार्यक्रम के अंत में उकराज राजपुरोहित शिक्षण संस्थान अध्यक्ष छगन पुरोहित ने बताया कि शारीरिक दक्षता प्रतियोगिताओं के पश्चात आप मानसिक दक्षता प्रतियोगिताएं प्रारंभ होगी। प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका कैलाश कुमार, वचनाराम एवं बाबूलाल ने अदा की। रिदम 2023 के समापन के दिन कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जिनमें छात्राओं ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सांस्कृतिक सप्ताह के अंतिम दिवस रिदम 2023 में महाविद्यालय परिसर में अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बाबूलाल पुरोहित, श्यामसुंदर राव, हिना सांखला, पूजा वैष्णव की मौजूदगी रही। निर्णायक की भूमिका ऋतुराज सिंह राठौड़, श्रीमती ललिता शर्मा, श्रीमती ललिता जीनगर ने निभाई। पश्चात् अलग अलग समूहों में छात्राओं ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतिया दी। इस मौके पर छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे। रिदम 2023 के विजेता सूची में प्रथम स्थान पर टीम डायनामाइट, दूसरे स्थान पर टीम द स्टार्स, तीसरे स्थान पर द रॉयल व अंतिम स्थान टीम द ब्लू आर्मी ने प्राप्त किया।