रानीवाड़ा कृषि मंडी परिसर में आज राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना को लेकर प्राप्त हुए 7 प्रकरणों व दावों को निस्तारित करने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारियों सहित अधिकारियों ने भाग लेकर दावों का निस्तारण किया।
मंडी सचिव जयकिशन विश्नोई ने बताया कि 7 दावेदारों की मौत होने पर उनके परिजन प्रत्येक को 2-2 लाख एवं 7वें को सीएम फंड से 1 लाख लेने के कारण अब एक लाख ओर की राशि स्वीकृत की गई है।
इस तरह श्रीमति विष्णु कंवर पत्नि स्व. खंगारसिंह राजपूत निवासी चेकला, रीदाराम पुत्र जोराराम चौधरी निवासी चारा, श्रीमति बुन्दीदेवी पत्नि स्व. नरसीराम मेघवाल जोडवास, श्रीमति रमीलादेवी पत्नि स्व. मसराराम सुथार पंसेरी, रीदाराम पुत्र पदमाजी कलबी मैत्रीवाड़ा, श्रीमति सजनकंवर पत्नि उकसिंह राजपुत रानीवाड़ा कलां प्रत्येक को 2-2 लाख एवं श्रीमति कदादेवी पत्नि वचनाराम लुहार मनोहरजी का वास को 1 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। शीघ्र ही इन्हे बुलाकर चैक वितरित किए जाऐंगे।
इस बैठक में प्रकाशचन्द अग्रवाल उपखण्ड अधिकारी रानीवाड़ा, रामलाल जाट तहसीलदार, जयकिशन सचिव कृषि उपज मण्डी समिति, कान्तीलाल महेश्वरी, अध्यक्ष व्यापार मण्डी मण्डी समिति रानीवाड़ा, खुशाल कलावंत, भंवरलाल, उत्तमसिंह एवं संबंधित दावेदार उपस्थित रहे।