परिजन पहुंचे करोटी, डॉक्टर भाटी ने करवाई नॉर्मल डिलीवरी
करोटी क्षेत्र में स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल में कार्यरत नॉर्मल डिलीवरी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एस एस भाटी हाई रिस्क डिलीवरी केसों की बड़ी आसानी से नॉर्मल डिलीवरी करवाने के लिए जाने जाते है। साथ ही जहरीली दवा पिए हुए मरीजों और सर्पदंश से पीड़ित मरीजों का भी सफल इलाज कर कई मरीजों की जान बचाई है।
इसी तरह श्रीमती पुष्पादेवी पत्नी जीतूभाई प्रजापत निवासी बरलूट (सिरोही) का पूर्व में सिरोही के बड़े हॉस्पिटल में 3 वर्ष पूर्व सिजेरियन ऑपरेशन से डिलीवरी हुई थी। इस बार भी वहां दिखाने पर सिजेरियन ऑपरेशन ही एक मात्र डिलीवरी का रास्ता बताया। परिजन ऑपरेशन नही करवाना चाहते थे। ऐसे हालात में परिजन गर्भवती महिला को लेकर करोटी स्थित श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे। जहां चेक कर डॉक्टर एस एस भाटी ने उन्हें नॉर्मल डिलीवरी करवाने का पूर्ण विश्वास दिलाया। कुछ ही समय में नॉर्मल डिलीवरी करवाई। सुरक्षित जच्चा बच्चा देख परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी को दंडवत प्रणाम कर उन्हें कोटि कोटि धन्यवाद दिया।
इसी तरह श्रीमती चंपत कंवर पत्नी ईश्वरसिंह राजपूत निवासी निवासी देलदरी (जालोर) को डिलीवरी का दर्द होने पर भीनमाल के एक बड़े निजी हॉस्पिटल में ले गए। जहां पूरा दिन भर्ती रखने के बाद भी डिलीवरी नही हुई तो परिजनों को सिजेरियन ऑपरेशन करना अनिवार्य बताया, अन्यथा मां और बच्चे की जान का जोखिम बताया। परिजन यह सुन घबरा गए। वहां से छुट्टी लेकर करोटी के श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंच डॉक्टर एस एस भाटी से मिले। जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने उन्हें नॉर्मल डिलीवरी का पूरा आश्वासन दिया और कुछ ही समय में नॉर्मल डिलीवरी करवाई। सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी हो जाने के बाद परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया। पूरे हॉस्पिटल में मिठाईयां बांटी गई।
भूलवस जहरीली दवा पिए हुए मरीज की डॉक्टर एस एस भाटी ने बचाई जान
कैलाश कुमार पुत्र रतनाराम माजीराणा निवासी धानेरा (गुजरात) हाल निवासी वडवज (सिरोही) में खेती का काम करते है। बीते दिन भूलवस जहरीली दवा पी ली, तो परिजन रेवदर क्षेत्र के 2, 3 अस्पतालों में ले गए। जहां सभी जगह उन्हें आगे जाने की सलाह दी। ऐसे में परिजनों ने ऐसे केसों के इलाज में माहिर डॉक्टर एस एस भाटी के पास करोटी श्री रामदेव हॉस्पिटल पहुंचे। जहां डॉक्टर एस एस भाटी ने ताबड़तोड़ इलाज शुरू कर मरीज की जान बचाई। परिजनों ने डॉक्टर एस एस भाटी का आभार व्यक्त किया।