रानीवाड़ा के पास जाखड़ी गांव के रामापीर मठ में नवनिर्मित गुरु गोरखनाथ भगवान के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 3 व 4 जून को रखी गई है। इस प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मठ के अनुयायियों ने आमंत्रण पत्रिका का वितरण शुरू कर दिया है। इसी को लेकर आज रामापीर मठ जाखड़ी व दूधेश्वर महादेव मंदिर करड़ा के मठाधीश महंत काशीनाथ महाराज के साथ जाखड़ी गांव सहित प्रवासी प्रतिनिधि आज लखनऊ पहुंचे। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस प्रतिष्ठा महोत्सव में आने के लिए आमंत्रित किया। चूंकि, प्राण प्रतिष्ठा नाथ सम्प्रदाय के गुरु गोरखनाथ भगवान की हो रही है। ऐसे में योगी को आमंत्रित करना जरूरी है।
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के सदस्य मोतीलाल मोदी ने बताया कि योगी आदित्यनाथ महाराज ने पूरी टीम को 17 मिनट का समय दिया। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे इस महोत्सव में आने का पूरा प्रयास करेंगे। आमंत्रण को उन्होंने स्वीकार किया है। इस दरम्यिान उन्होंने सिरे मंदिर महंत गंगानाथ महाराज, भवनाथ तलेटी गिर सोमनाथ के शेरनाथ महाराज को भी याद कर उनके हाल चाल पूछे।
बता देते है की योगी आदित्यनाथ महाराज व उनके गुरू अवैद्यनाथ महाराज का रिश्ता जाखडी से काफी पुराना है। 2009 में योगी आदित्यनाथ महाराज जाखड़ी व करड़ा आए थे। इसके अलावा भी वे जाखड़ी भंडारा कार्यक्रम में एक बार पधारे थे।
इस अवसर पर महंत काशीनाथ महाराज के साथ जेठमल सुथार, मोतीलाल मोदी, प्रवीण शाह, ईश्वर सिंह सोलंकी महुडी, ताराराम मोदी, शंभूसिंह पहाड़पुरा सहित कई जने भी मौजूद रहे।