रानीवाड़ा पुलिस अलर्ट मोड पर है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 से 31 जनवरी के बीच खास अभियान चलाकर अवैध गतिविधियों और स्थायी वारंटियों को जेल भेजने को लेकर रानीवाड़ा पुलिस सक्रिय है। आज एक ओर स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर के आदेश की पालना में राजस्थान पुलिस की ओर से 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत आदतन, टॉप-10 फरार ईनामी और वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक सांचौर सागर राणा आईपीएस के निर्देशन में जसाराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर और पुष्पेंद्र वर्मा वृताधिकारी वृत रानीवाड़ा के निकटतम सुपरविजन में गठित टीम सोहन लाल और जगदीश कुमार ने जेएम कोर्ट रानीवाडा से जारी प्रकरण सं. 245/15 धारा 411 भादस सरकार बनाम सुरज मंे आमदा स्थाई वांरटी सुरज पुत्र कुंवरपाल निवासी रडसैन पीएस शिवडा जिला ईटावा हाल डाक बंगले के सामने जोधपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहा से न्यायालय के आदेश से न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।