रानीवाड़ा की नवसृजित नगरपालिका में अब धीरे धीरे स्टॉफ के आदेश होने से कस्बावासियों को राहत मिली है। ग्राम पंचायत से नगरपालिका बनने के बाद एवं स्टॉफ की कमी के चलते सभी तरह के नवीन कार्य ठप पडे है। ऐसे में स्टॉफ के कार्यभार संभालने के बाद राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। बता दे कि तहसीलदार रामलाल जाट के पास अधिशाषी अधिकारी का चार्ज है।
स्वायत शासन विभाग जयपुर ने आदेश जारी कर रमेशकुमार कंसारा सहायक प्रशासनिक अधिकारी भीनमाल, जगदीश पूनिया कनिष्ठ सहायक भीनमाल को रानीवाड़ा नगरपालिका का अतिरिक्त चार्ज देने के आदेश जारी किए है। इसी तरह विजय कुमार पुरोहित को स्वास्थ्य निरीक्षक नगरपालिका आबूरोड़ को रानीवाड़ा लगाया गया है। इसी तरह उप निदेशक स्थानीय विकाय विभाग जोधपुर शेलेन्द्र देवड़ा ने आदेश जारी कर प्रेमराज चौधरी कनिष्ठ अभियंता व संजयकुमार जोशी सफाई निरीक्षक, तेजराज भंडारी राजस्व निरीक्षक, रमेश रोहिण कनिष्ठ सहायक, बाबूलाल बंजारा सहायक कर्मचारी नगरपालिका भीनमाल एवं ताराराम सफाई कर्मचारी नगरपालिका सांचौर को रानीवाड़ा का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए है।
जिला कलक्टर निशांत जैन ने बताया कि रानीवाड़ा नगरपालिका बनने के बाद अब मनरेगा के कार्य नए सिरे से शुरू करवाए जाऐंगे। इसके लिए संविदा पर अतिरिक्त स्टॉफ लगाने का मामला प्रक्रियाधीन है। शीघ्र ही सांचौर, भीनमाल, जालोर नगरपालिकाओं के साथ रानीवाड़ा में भी लगाने जा रहे है। ताकि मनरेगा योजना का फायदा सरकार की मंशानुसार शहरी लोगों को भी मिल सके।