सड़क में मिले बैग जिसमें महंगा स्मार्टफोन सहित कई कागजातों सुरक्षित हाथों में पहुंचाया
रानीवाड़ा शहर के देवपुरा उपनगर के रमेश प्रजापत ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। प्रसिद्ध भजनगायक रमेश प्रजापत अपने 6 दिसंबर के सिरोही कार्यक्रम के बाद घर की ओर लौट रहे थे। तभी मध्य रात्रि को देवपुरा और राणा प्रताप चौके के बीच निर्माणाधीन पुलिए के पास एक काला बैग दिखायी दिया। पहली नजर में बैग संग्दिधावस्था में होने से उसको इग्नोर किया लेकिन बाद में जमीर ने कहा कि चैक किया जाए।
चैक करने पर इसमें स्मार्ट फोन, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक डायरी सहित कई लोन के फार्म मिले। बैग को रानीवाड़ा में दैनिक भास्कर डिजिटल के कार्यालय में गुमानसिंह राव को जमा करवाया। राव ने अपने सोशल मीडिया के सोर्स से कूलदीपसिंह कोली निवासी अलवर का पता लगाकर उसे कार्यालय में बुलाकर सामान सुपुर्द किया। कोली नीजि बैंक में कार्य करते है। उसने रमेश प्रजापत को ईनाम देना चाहा परन्तु संस्कारी रमेश प्रजापत ने मनाकर गायों को गुड़ खिलाने की कहा। कोली ने प्रजापत का दिल से आभार जताया है।