रानीवाड़ा। प्रदेश के चहुंमुखी विकास, प्रदेशवासियों की खुशहाली, उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने और राजस्थान को वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से विकसित राजस्थान के लिए विजन दस्तावेज 2030 को लेकर पुलिसथाने में सीएलजी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसडीएम भागीरथराम, डीएसपी पुष्पेन्द्र वर्मा और थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग ने सदस्यों से विचार मांगे।
एसडीएम भागीरथराम ने बताया कि विजन 2030 में तकनीक को लेकर बेहद बदलाव आने की संभावना है। ऐसे में ऑनलाईन ठगी, बच्चों में मोबाईल गेम खेलने की प्रवृति सहित सायबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए सभी को आगे आना होगा। डीएसपी वर्मा ने कहा कि सभी पुलिसथानों में पुलिसकर्मियों को सायबर एक्सपर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि सायबर खतरों को लोकल लेवल पर निपटा जा सके। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों पर खासकर फोकस करने की अपील की।
थानाधिकारी गर्ग ने बताया कि बैठक में आगामी विजन 2030 को लेकर पुलिस और आम जनता में बेहतर समन्वय, अपराध नियंत्रण, महिला अत्याचार और बाल अपराध अत्याचार नियंत्रण, जन-सेवाओ की बेहतर प्रदायगी, मानव संसाधन का विकास को लेकर उपस्थित सदस्यों से सुझाव मांगे गए तथा विचार विमर्श किया गया।
सीएलजी सदस्य गुमानसिंह ने विजन 2030 को लेकर अपनी राय देकर सभी पुलिसथानों में सायबर सैल की स्थापना, आधुनिक तकनिक से पुलिस को लैंस करने, आने वाले समय र्में आिर्टफिशियल इंटेलिजेंस से होने वाले खतरे, चाइल्ड पोनोग्राफी के वीडियो मोबाइल शेयरिंग पर अपनी राय जाहिर कर उपाय करने की बात कही।
कृषि मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष कांतिलाल राठी ने ऑनलाईन ठगी की घटनाएं ज्यादा होने और भविष्य में इस पर रोकथाम की जरूरत बताया। एड़वोकेट मोइनुदीन खा ने कस्बे में सीसीटीवी कैमरे और ड्रग पेडलर्स पर काबू करने की बात कही। उन्होंने बताया कि सांचौर सड़क मार्ग पर एमडी जैसे मादक पदाथों की बिक्री के बारे में बताया।
सदस्य जवानाराम आलपाल ने मादक पदार्थों की बिक्री के तरीके पेडलर्स की ओर से बदले जाने की जानकारी दी। भंवरसिंह सोलंकी ने जैन समाज शमसानभूमि में शाम को नशेड़ियों के जमा होकर मादक पदार्थो के सेवन करने की शिकायत की। कपड़ा व्यापार संघ के नारायण केला ने विजन 2030 को लेकर अपने विचार प्रकट किए।
इस मौके पर अधिकारियों सहित रोजगार परिषद के प्रदेश सदस्य कृष्ण पुरोहित, हनीफ मिस्त्री, भोमाराम राजनट, दानाराम माली, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष मोतीराम आजोदर, हरीराम वाघेला, दिनेश गर्ग, चंदनसिंह सोलंकी, पूर्व डेलिगेट चेतन प्रजापत सहित ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र, व्यापार मण्डल सदस्य मौजूद रहे।