सांचौर 29 फरवरी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड स्थानीय संघ, सांचौर के तत्वाधान में गुरुवार को नशा मुक्ति हेतु जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
जिला कलेक्टर शक्तिसिंह राठौड़ ने जन-जागरूकता रैली को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तत्पश्चात जन जागरूकता रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए अपने गंतव्य स्थान स्काउट भवन पहुंची तथा आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक किया।
जागरूकता रैली में स्काउट एंड गाइड छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति हेतु लिखे स्लोगन बैनर, होर्डिंग के माध्यम से समाज में फैली कुरीति को समाप्त करने हेतु आमजन को प्रेरित किया।
इस अवसर पर स्काउट सीईओ सवाई सिंह राठौड़, स्काउट सचिव लादूराम भादु, सह-सचिव धीराराम पुरोहित, स्काउट मास्टर श्याम ढाका, छोटू सिंह, गाइडर नीतू सिंह, मनीष गहलोत सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।