रानीवाड़ा पंचायत समिति की नवीन ग्राम पंचायत तावीदर में आज राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता 2022 का समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में रानीवाड़ा पंचायत समिति के प्रधान राघवेंद्र सिंह देवड़ा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि मोडाराम राणा, सचिव भगवानाराम बिश्नोई की मौजूदगी में आयोजित हुई।
इस कार्यक्रम में विधायक नारायणसिंह देवल ने विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं एवं ग्रामीणों को शिक्षा के प्रचार प्रसार पर जोर दिया। नवीन ग्राम पंचायत तावीदर बनने से गांव के विकास होने पर की बात कही। उन्होंने अपने विधायक कोष से 10 लाख रुपए की चारदीवारी बनाने की घोषणा भी की। प्रधान देवड़ा ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं को ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी।
प्रधान देवड़ा के द्वारा विजेता व उप विजेता एवं भामाशाहों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन रामलाल गुर्जर ने किया। कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य व भामाशाह शेरसिंह लाखवास, पूर्व सरपंच करसनराम देवासी, तन सिंह, अर्जुन सिंह, देवाराम देवासी, भोलाराम, भोजाराम, अमर सिंह, याकूब खान, समरथाराम, दीप सिंह, मगसिंह, राजूसिंह, बलवंतसिंह, बनेसिंह, भैराराम सहित ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने भाग लिया।