रानीवाड़ा। सरकारी हाई स्कूल मेड़ा में तीन दिन से चल रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आज समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रानीवाड़ा प्रधान राघवेंद्रसिंह देवड़ा रहे। समापन समारोह के दौरान देवड़ा ने विजेता खिलाड़ी एवं टीमों को पुरस्कार वितरण करते हुए कहा कि उन्हें खेलकूद के साथ-साथ पढ़ाई में भी एकाग्रचित्त होकर मेहनत करना जरूरी है। उन्होंने राज्य सरकार की इस योजना के बारें में बताते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को उचित मंच मिलेगा और उन्हें अपना खेल दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। खिलाड़ियों को हार जीत की चिंता किए बिना लगातार खेल भावना बनाये रखने की भी सीख दी।
इस अवसर पर भामाशाह लच्छाराम पुरोहित ने खिलाड़ियों से पूर्णतः मनोयोग से खेलने एवं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का आह्वान किया। साथ ही विद्यालय विकास के लिए भी समय-समय पूर्ण सहयोग देने की भी बात की। ग्राम पंचायत मेड़ा के पीईईओ तेजाराम देवासी ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक के विभिन्न खेलों में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया। भामाशाह आशाराम चौधरी की तरफ से खिलाड़ियों व विद्यालय के बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था करने पर पीईईओ की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विजेता खिलाड़ियों से ब्लॉक स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करने की अपील की।
इस अवसर पर व्याख्याता रामस्वरूप मीना, वार्ड पंच पन्नाराम गर्ग, जसराज राठौड़, प्रवीण सिंह रावणा, सहित काफी संख्या में ग्रामीण, विद्यालय का समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।