वाहन रैली निकाल किया जागरूक, नियमों की पालना के निर्देश
रानीवाड़ा शहर सहित समूचे ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। यह अभियान 15 जनवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान आमजन को सड़क सुरक्षा और खुद की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा। आज शहर में वाहन रैली का आयोजन किया गया।
थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग ने बताया कि प्रदेश की सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज शहर में टैक्सी यूनियन, पुलिस थाना और यातायात विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई वाहन रैली का आयोजन किया गया। गर्ग ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम से आम जन और वाहन चालकों को यातायात नियमों के सम्बंध में जानकारी देकर उनकी पालना करने के निर्देश दिए।
इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों को हमेशा हेलमेट अनिवार्य से पहनने और चार पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते वक्त सीट बैल्ट लगाने, मोबाइल से बात नही करने के लिए और वाहन को विभागीय नियमरनुसार तयसुदा गति में चलाने के लिए समझाइस की गई। पुलिस टीम की ओर से हेलमेट नही पहनने वाले चालकों को आज पुष्प गुच्छ भैंटकर एक सकारात्मक संदेश देकर नियमों की पालना के लिए पाबंद किया।