जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला पुलिस के खिलाफ पारित किया निंदा प्रस्ताव
सिरोही। सिरोही जिला कांग्रेस कमेटी ने रविवार को बैठक आयोजित कर जिला पुलिस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला पुलिस पर राजनैतिक षडयंत्र के तहत भाजपा के अपने आकाओं को खुश करने के लिए पूज्य संत पोमजी महाराज की पत्नी के हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए शांति पूर्ण ढंग से न्याय की मांग करने आए फरियादियों से अभद्रता करने के साथ झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रस्ताव में कहा कि शिवगंज तहसील के गाव खन्दरा में स्थित बाबा रामदेव आश्रम मठ के पूज्य सन्त पोमजी महाराज की पत्नि सतु बाई की हत्या किये जाने का प्रकरण पुलिस थाना शिवगंज में दर्ज हुआ उक्त सतु बाई हत्याकांड ने गत 02 दो माह से मुल्जिमान को गिरफ्तार नहीं किये जाने पर एवं पुलिस अधिकारियो द्वारा सन्तोषदप्रद जवाब नहीं दिये जाने पर जिला सिरोही के 36 कौम में नाराजगी होने पर 28 जून को सरूप विलास परिसर में शान्तिपूर्वक नियमानुसार जिला प्रशासन सिरोही को सूचित कर एवं अनुमति लेकर लोकतांत्रिक तरीके से शान्तिपूर्वक धरना प्रदर्शन किया जा रहा था जिस पर जिला पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियो ने भाजपा के आकाओं के दवाव में षडयन्तपूर्वक पहली बार लोगो को जिला पुलिस अधिकारियो ने जिला परिषद कार्यालय के बाहर ही रोका गया तत्पश्चात जिला प्रशासन के पुलिस अधिकारियो ने राजनैतिक दवाब में आकर षडयन्तपूर्वक काग्रेस पार्टी के पदाधिकारियो के विरूद्ध अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर राज कार्य में बाधा का झुठा प्रकरण दर्ज करवाया गया है। राज्य सरकार का उक्त कृत्य लोकतन्त्र के विरूद्ध है।
प्रस्ताव में बताया कि प्रदेश में जब से भाजपा सरकार आई है जनहित के मुददो पर विपक्ष के आन्दोलन को ‘पुलिस कुचलने का प्रयास कर रही है जनता के मुददों को पुलिस की लाठी से दबाया नही जा सकता, यह लोकतन्त्र का अपमान है। सरकार के खिलाफ आमजन के मुददो को लेकर जन आन्दोलन करना विपक्ष का लोकतान्त्रिक अधिकार है। जनता को सत्ता की नीतियो का विरोध करने का अधिकार हैं। हर राजनैतिक दल सत्ता के खिलाफ प्रदर्शन घेराव और धरने देते आये है लेकिन पहली बार भाजपा सरकार ने अलोकतान्त्रिक ढंग से झूठे मुकदमे कर जन आन्दोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। आम जनता को डराया जा रहा है उनकी अभिव्यक्ति की आजादी उनसे छीनी जा रही है। राज्य में हर जिला में काग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता के विरुद्ध राज्य कार्य में बाधा का झूठा मुकदमा दर्ज किये जा रहे है। जिससे काग्रेस पार्टी सिरोही का प्रत्येक कार्यकर्ता में रोष व्याप्त है।
वर्तमान भाजपा सरकार के उक्त कृत्य के विरूद्ध घोर निन्दा करते हुये निन्दा प्रस्ताव पारित करती हैं। बैठक में जिला अध्यक्ष आनंद जोशी, विधायक रेवदर मोतीराम कोली, प्रधान आबूरोड लीलाराम गरासिया, पूर्व विधायक गंगाबेन गरासिया, प्रदेश महामंत्री प्रभारी सिरोही अंजना मेघवाल, पूर्व विधायक लालाराम गरासिया, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी संध्या चौधरी, प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव तसलीम बानो, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य निंबाराम गरासिया सहित सैकड़ों कांग्रेस ने सामूहिक हस्ताक्षर के साथ निंदा प्रस्ताव पारित किया।